Current Affairs 31 May 2021 के Top Points, Daily Current Affairs से सम्बंधित 31 मई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Points, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए हिंदी में Current Affairs 31 May 2021 के Top Points सभी EXAMS के लिए जरुर पढ़े,
Current Affairs 31 May 2021 – Top Points
⚫ टाटा डिजिटल ने ‘बिगबास्केट’ की ’64 प्रतिशत’ हिस्सेदारी खरीदी है
⚫ असम राज्य ने ‘नुमालीगढ़ तिफायनरी’ में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए All India Limited को ‘500 करोड़’ रूपये दिए
⚫ वर्धा शहर में स्थित ‘जेनेटिक लाइव साइंसेज’ ने ब्लैक फंगस के लिए ‘एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन’ बनाया है
⚫ मेघालय राज्य ने ’50 हजार रूपये’ की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है
⚫ अभिनेता ‘संजय दत्त’ को UAE सरकार ने गोल्डन वीजा दिया
⚫ अमेरिका देश ने ‘ख़ुफ़िया विभाग’ को 90 दिन के अन्दर ‘कोविड-19’ उत्पत्ति का पता लगाने का निर्देश दिया
⚫ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने ‘आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम’ लागू किया
⚫ 28 मई 2021 को ‘एमनेस्टी इंटरनेशनल डे’ के रूप में मनाया गया
⚫ Hong Kong की महिला ‘त्साग यिन-हंग’ ने एवरेस्ट पर सबसे तेज चढ़ाई करने का रिकॉर्ड बनाया
⚫ ‘लॉरेस डेस कॉर्स’ लूव्र संग्रहालय की पहली महिला अध्यक्ष के रूप में चुनीं गयीं
⚫ संयुक्त राष्ट्र ने 124 सैनिको को ‘डैग हैमरस्कजॉल्ड मेडल’ से सम्मानित किया
⚫ सीरिया देश के नये राष्ट्रपति ‘बशर अल असद’ चुने गएं
⚫ नाटो संगठन ने यूरोप में ‘Steadfast Defender अभ्यास 2021’ का आयोजन किया
⚫ महाराष्ट्र राज्य के ‘सुभाजी गुरव’ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले तीसरे पुलिसकर्मी बने
⚫ 29 मई 2021 को ‘विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में मनाया गया