Current Affairs 25 May 2021 के मुख्य बिंदु, Daily Current Affairs से सम्बंधित 25 मई 2021 करेंट अफेयर्स के Top मुख्य बिंदु, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए हिंदी में PDF के साथ Current Affairs 25 May 2021 के मुख्य बिंदु सभी EXAMS के लिए जरुर पढ़े,
Current Affairs 25 May 2021 | 25 मई 2021 मुख्य बिंदु
⚫ आयरलैंड के गेंदबाज ‘बॉयस रैनकिन’ ने सन्यास लेने की घोषणा की
⚫ 19 मई 2021 को भारतीय हस्तशिल्प और उपहार मेला का 51वां संस्करण शुरू किया गया
⚫ अभिनेत्री ‘नीना गुप्ता’ की आत्मकथा ‘सच कहूं तो’ को लांच किया गया
⚫ ‘प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना’ के तहत केंद्र सरकार ने ’22 AIIMS’ स्थापित करने की घोषणा की
⚫ अभय तिवारी को ‘Star Union Dai Ichi Life Insurance’ कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में चुना गया
⚫ गुजरात राज्य को ‘तौकते चक्रवात’ से प्रभावित होने पर केंद्र सरकार ने ‘1000 करोड़ रूपये’ सहायता देने की घोषणा की
⚫ ‘सिधूमुर्ग’ में राष्ट्रीय पौधा संस्थान स्थापित किया गया
⚫ रूस और चीन ने तियानवान और शुदापु परमाणु उर्जा संयंत्र का निर्माण शुरू किया
⚫ तेलंगाना राज्य में कोविड-19 के लिए जून से उड़ान भरेंगे ड्रोन
⚫ केरल में बी-टेक के क्षात्र ने ‘माइक के साथ मास्क’ डिज़ाइन किया
⚫ ‘मृदुल कुमार’ को मेक्सिको में भारत का नया राजदूत चुना गया