Current Affairs 24 May 2021 के मुख्य बिंदु, Daily Current Affairs से सम्बंधित 24 मई 2021 करेंट अफेयर्स के Top मुख्य बिंदु, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए हिंदी में PDF के साथ Current Affairs 24 May 2021 के मुख्य बिंदु सभी EXAMS के लिए जरुर पढ़े,
Current Affairs 24 May 2021 | मुख्य बिंदु
⚫ यूरोपीय संसद ने चीन के साथ ‘निवेश समझौते’ को फ्रीज करने का फैशला लिया
⚫ माइक्रोसॉफ्ट ने अपने प्रतिष्ठित ब्राउज़र ‘इंटरनेट एक्सप्लोरर’ को बंद करने का निर्णय लिया
⚫ RBI ने फुल KYC PPI की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2 लाख किया
⚫ भारत ने 19 और 20 मई को ‘ब्रिक्स एस्ट्रोनॉमी वर्किंग ग्रुप’ की ‘सातवीं’ बैठक कराई
⚫ हरियाणा राज्य ने BPL परिवार वालो को निजी अस्पताल में ‘कोविड-19’ का मुफ्त में इलाज कराने का निर्णय लिया
⚫ वर्ष 2021 में ‘आयकर रिटर्न’ दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितम्बर तक रखी गयी
⚫ पी आर श्रीजेश को ‘अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ एथलीट समिति’ का सदस्य चुना गया
⚫ SBI ने AI-पवार्ड ऑनलाइन खाता खोलने के लिए ‘HyperVerge’ के साथ समझौता किया?
⚫ फुटबॉल से संबंधित ‘सामी खेदिगा’ ने सन्यास लेने की घोषणा की
⚫ बांग्लादेश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘स्वाधीनता पुरस्कार 2021’ 9 व्यक्तियों को दिया गया
⚫ बिहार राज्य ने कोविड-19 रोगियों की निगरानी और ट्रेकिंग के लिए ‘हिट कोविड ऐप’ लांच किया है
⚫ IDBI Bank ने कृषि क्षेत्र में उत्पादों की पेशकश के लिए ‘ऋण प्रसंस्करण प्रणाली’ की शुरुआत की
⚫ यूनीसेफ ने युवाओं के लिए ‘#Young Warrior’ नाम से अखिल भारतीय अभियान को शुरू किया
⚫ ‘गौतम अडानी’ बने ‘एशिया’ के दुसरे सबसे अमीर व्यक्ति
⚫ ‘आलोक रंजन झा’ को बेलारूस देश में ‘भारत का नया राजदूत’ चुना गया