Current Affairs 22 May 2021 के मुख्य बिंदु, Daily Current Affairs से सम्बंधित 22 मई 2021 करेंट अफेयर्स के Top मुख्य बिंदु, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए हिंदी में PDF के साथ Current Affairs 22 May 2021 के मुख्य बिंदु सभी EXAMS के लिए जरुर पढ़े,
Current Affairs 22 May 2021 | मुख्य बिंदु
⚫ बिहार ने गरीबों को मुफ्त में भोजन कराने के लिए ‘सामुदायिक रसोई’ की स्थापना की
⚫ NSG संगठन के पूर्व महानिदेशक ‘जे के दत्त’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया
⚫ 20 मई 2021 को ‘विश्व मेट्रोलॉजी दिवस’ के रूप में मनाया गया
⚫ कर्नाटक राज्य ने ‘1250 करोड़ रूपये’ के राहत पैकेज देने की घोषणा की
⚫ लंदन किराये पर गोदाम देने के मामले में सबसे महंगा देश बना
⚫ ‘शंकर बालासुब्रमन्यम और डेविड क्लेनरमैन’ को फिनलैंड के ‘नोबेल विज्ञान पुरस्कार 2021’ सम्मान से नवाजा गया
⚫ 3.5 अरब डॉलर में अडानी ग्रीन ने ‘सॉफ्टबैंक समर्थित SB एनर्जी’ को ख़रीदा
⚫ ‘वंदिता कौल’ को बैंक ऑफ़ इंडिया के बोर्ड में नामित निर्देशक के रूप में चुना गया
⚫ श्रीलंका देश में होने वाले ‘विश्वकप टी-20 टूर्नामेंट’ को अनिश्चितकाल तक स्थगित किया गया
⚫ चीन देश ने ‘महासागर अवलोकन उपग्रह हैयांग-2D’ रॉकेट का सफलता पूर्वक परीक्षण किया
⚫ जॉनसन एंड जॉनसन ने ‘जांसेन कोविड-19 वैक्सीन’ के निर्माण के लिए तेलंगाना फर्म के साथ समझौता किया
⚫ ‘खुशहाल कौशिक’ को ‘ग्लोरी ऑफ़ इंडिया अवार्ड 2020’ से सम्मानित किया गया
⚫ बार्सिलोना फुटबॉल टीम ने ‘UEFA वुमन चैंपियंस लीग 2020-21’ का ख़िताब अपने नाम किया
⚫ पंजाब राज्य ने ‘कोरोना मुक्त पिंड’ अभियान को शुरू किया