Current Affairs 03 June 2021 के Top Points, Daily Current Affairs से सम्बंधित 03 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Points, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए हिंदी में Current Affairs 03 June 2021 के Top Points सभी EXAMS के लिए जरुर पढ़े,
Current Affairs 03 June 2021 – Top Points
⚫ ‘शिवाजीराव भोसले सहकारी बैंक’ का लाइसेंस RBI ने रद्द कर दिया
⚫ चीन में बर्ड फ्लू का ‘H10N3 स्ट्रैन’ के मामले देखे गये
⚫ पंजाब नेशनल बैंक ने केनरा, HDFC और ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस में हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की
⚫ सार्वजनिक क्षेत्र बैंक ने कोविड-19 रोगियों को ‘5 लाख रूपये’ ऋण देने की घोषणा की
⚫ ‘जगन्नाथ विद्याधर महापात्र’ को सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया
⚫ ‘टीवी नरेंद्रन’ को भारतीय उद्योग परिसर (CII) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया
⚫ ‘नाओमी ओसका’ ने फ्रेंच ओपन 2021 का ख़िताब जीता है
⚫ हाल ही में महिला अधिकारी कार्यकर्ता ‘मैथिली शिवरामन’ का निधन हो गया
⚫ जम्मू कश्मीर ने ‘खानाबदोश आबादी’ का सर्वेक्षण शुरू कर किया
⚫ IFFCO ने दुनिया में पहली बार ‘नैनो लिक्विड यूरिया’ तैयार किया
⚫ ओडिशा राज्य ने ‘आपदा प्रबंधन’ को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया
⚫ डॉ हर्षवर्धन सिंह को ‘WHO महानिर्देशक विशेष मान्यता पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया
⚫ वियतनाम देश ने कोविड-19 के नए वेरिएंट का पता लगाया है
⚫ ‘झांग होंग’ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले पहले नेत्रहीन एशियाई व्यक्ति बने
⚫ नीदरलैंड देश में ‘TCS’ ने अपना पहला यूरोपीय नवाचार केंद्र ओपन किया
Nice to one
Thanks