Current Affairs 02 June 2021 के Top Points, Daily Current Affairs से सम्बंधित 02 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Points, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, FCI, GD Etc. के लिए हिंदी में Current Affairs 02 June 2021 के Top Points सभी EXAMS के लिए जरुर पढ़े,
Current Affairs 02 June 2021 – Top Points
⚫ अन्ना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ‘अनंत कृष्णन’ का निधन हुआ
⚫ ‘नोवाक जोकोविच’ ने बेलग्रेड ओपन 2021 की ख़िताब अपने नाम किया
⚫ कांगो गणराज्य में स्थित ‘माउंट नीरागोंगा ज्वालामुखी’ में विस्फोट हुआ
⚫ कच्छ के महाराजा ‘महाराव प्रगमलजी-III’ का निधन हो गया
⚫ DGCI ने कोविड-19 के कारण ‘अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 30 जून तक’ रोक लगाने की घोषणा की
⚫ बोधगया में भारत की सबसे बड़ी ‘रीसाइक्लिंग बुद्ध’ की प्रतिमा स्थापित की जाएगी
⚫ शिक्षा मंत्रालय ने युवा लेखको को सलाह देने के लिए ‘युवा पहल’ की शुरुआत की
⚫ उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने ‘मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना’ शुरू किया
⚫ अजित डोभाल ने ‘ICGS सजग’ भारतीय तटरक्षक जहाज को कमीशन किया
⚫ ICICI Bank ने UPI Id को अपने डिजिटल वॉलेट ‘Pockets’ में जोड़ने की घोषणा की
⚫ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप ASBC में ‘मेरी कॉम’ ने 51 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘रजत पदक’ जीता
⚫ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप ASBC में ‘अनुपमा’ ने 81 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘रजत पदक’ जीता
⚫ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप ASBC में ‘लालबतुसाई’ ने 64 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘रजत पदक’ जीता
⚫ एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप ASBC में ‘पूजा रानी बोहरा’ ने 75 किलोग्राम कैटेगिरी में ‘स्वर्ण पदक’ जीता
⚫ 31 मई 2021 को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के रूप में मनाया गया
⚫ SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए ‘Forensic Auditors’ नियुक्त करने की घोषणा की