Latest Post

भारतीय संविधान का निर्माण

भारतीय संविधान का निर्माण

दक्षिण अफ्रीका की तरह भारत का संविधान भी बहुत कठिन परिस्थितियों के बीच बना भारत जैसे विशाल और विविधता भरे देश के लिए संविधान बनाना आसान काम नहीं था भारत के लोग तब गुलाम की हैसियत से निकलकर नागरिक की हैसियत पाने जा रहे थे देश ने धर्म के आधार पर बहुत बंटवारे की विभीषिका झेली थी भारत और पाकिस्तान के लोगों के लिए बटवारा भारी बर्बादी और दहलाने वाला अनुभव था विभाजन से जुड़ी हिंसा में सीमा के दोनों तरफ कम से कम दस लाख लोग मारे जा चुके थे एक बड़ी समस्या और भी थी अंग्रेजों ने देसी रियासतों के शासकों को यह आजादी दे दी थी कि वे भारत या पाकिस्तान जिसमें इच्छा हो अपने रियासत का विलय कर दें या स्वतंत्र रहें इन रियासतों का विलय मुश्किल और अनिश्चय भरा काम था जब संविधान लिखा जा रहा था तब देश का भविष्य इतना सुरक्षित और चैन भरा नहीं लगता था जितना आज है संविधान निर्माताओं को देश के वर्तमान और भविष्य की चिंता थी


संविधान निर्माण का रास्ता

सारी मुश्किलों के बावजूद भारतीय संविधान निर्माताओं को एक बड़ा लाभ था दक्षिण अफ्रीका में जिस तरह संविधान निर्माण के दौर में ही सारी बातों पर सहमति बनानी पड़ी वैसी स्थिति उस समय के भारत में नहीं थी भारत में आजादी की लड़ाई के दौरान ही लोकतंत्र समेत अधिकांश बुनियादी बातों पर राष्ट्रीय सहमति बनाने का काम हो चुका था हमारा राष्ट्रीय आंदोलन सिर्फ एक विदेशी सत्ता के खिलाफ संघर्ष भरा नहीं था यह अपने समाज और राजनीति को बदलने और नए सिरे से गढ़ने का आंदोलन भी था आजादी के बाद भारत को किस रास्ते पर चलना चाहिए इसे लेकर आजादी के संघर्ष के दौरान भी तीखे मतभेद थे ऐसे कुछ मतभेद अब तक भी बने हुए हैं पर कुछ बुनियादी विचारों पर लगभग सभी लोगों की सहमति कायम हो चुकी थी


संविधान सभा

भारतीय संविधान सभा के लिए जुलाई 1946 में चुनाव हुए थे संविधान सभा की पहली बैठक दिसंबर 1946 को हुई थी इसके तत्काल बाद देश दो हिस्सों भारत और पाकिस्तान में बट गया संविधान सभा भी दो हिस्सों में बट गई भारत की संविधान सभा और पाकिस्तान की संविधान सभा भारतीय संविधान लिखने वाली सभा में 299 सदस्य थे इसने 26 नवंबर 1949 को अपना काम पूरा कर लिया संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ इसी दिन की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *