Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

30 June 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

30 June 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 30 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 30 June 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

30 June 2021 Current Affairs In Hindi
30 June 2021 Current Affairs In Hindi

30 June 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में किसको CBI के विशेष निदेशक के रूप में चुना गया है?

उत्तर – प्रवीण सिन्हा
हाल ही में सरकार ने प्रवीण सिन्हा को केन्द्रीय जांच ब्यूरो CBI का विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया है इससे पहले इस पद पर राकेश अस्थाना थें

Q2-हाल ही में विश्व बैंक ने चीन की विकास दर को 8.1 प्रतिशत से बड़ा कर कितना किया है?

उत्तर – 8.5 प्रतिशत
हाल ही में विश्व बैंक ने 2021 के लिए चीन की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 8.1 प्रतिशत से बड़ा कर 8.5 प्रतिशत कर दिया है

Q3-किसने ‘काले अमरुद’ का विकास किया है?

उत्तर – बिहार कृषि विश्वविद्यालय
हाल ही में बिहार कृषि विश्वविद्यालय (भागलपुर) के वैज्ञानिकों ने अमरुद की एक अनूठी किस्म ‘काले अमरुद’ का विकास किया है

Q4-BCCI ने 2021 के ‘T20 वर्ल्ड कप’ का आयोजन कहा होने की पुष्टि की है?

उत्तर – UAE
BCCI ने 2021 के ‘T20 वर्ल्ड कप’ का आयोजन UAE में होने की पुष्टि की है

Q5-किस शहर में राम नाथ कोविंद ने ‘डॉ भीमराव अम्बेडकर सांस्कृतिक केंद्र’ की आधारशिला रखी है?

उत्तर – लखनऊ
29 जून 2021 को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लखनऊ में ‘डॉ भीमराव अम्बेडकर सांस्कृतिक केंद्र’ की आधारशिला रखी है

Q6-किस दिन ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 29 जून 2021
हर वर्ष 29 जून को पी.सी. महालनोबिस की जयंती को ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है महालनोबिस स्वतंत्र भारत के पहले योजना आयोग के एक प्रमुख सदस्य थे

Q7-किस दिन ‘इंटरनेशनल डे ऑफ़ ट्रॉपिक्स’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 29 जून 2021
हर वर्ष 29 जून को ‘इंटरनेशनल डे ऑफ़ ट्रॉपिक्स’ के रूप में मनाया जाता है यह उन विभिन्न चुनौतियों के बारे जागरूकता बढ़ाता है जिनका सामना उष्णकटिबंधीय राष्ट्र करते हैं

Q8-हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के ‘कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश’ के रूप में किसको चुना गया हैं?

उत्तर – रवि विजयकुमार मलीमठ
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के ‘कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश’ के रूप में न्यायमूर्ति रवि विजयकुमार मलीमठ को नियुक्त किया गया है वें 1 जुलाई 2021 से मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का पालन करेंगे

Q9-विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजो की सूची में कितने भारतीय कॉलेज शामिल हुए हैं?

उत्तर – 6 भारतीय कॉलेज
वर्ष 2021 में विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजो की सूची में 6 भारतीय कॉलेज भी शामिल हुए हैं 1-AIIMS नई दिल्ली, 2-AFMC पुणे, 3-CMC वेल्लोर, 4-JIPMER पांडिचेरी, 5-मेडिकल कॉलेज चेन्नई, 6-IMS BHU वाराणसी

Q10-किस देश के प्रधानमंत्री ‘स्टीफन लोफवेन’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया?

उत्तर – स्वीडन
28 जून 2021 को स्वीडन के प्रधानमंत्री ‘स्टीफन लोफवेन’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया वें या तो मध्यावधि चुनाव करा सकते थे या अविश्वास प्रस्ताव के बाद इस्तीफा दे सकते थे

Q11-कौन-सा देश कोविड-19 के लिए फेस स्कैनर का प्रयोग करेगा?

उत्तर – अबू धाबी
अबू धाबी कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए फेस स्कैनर का प्रयोग करेगा स्कैनर को EDE रिसर्च इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित किया गया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *