29 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 29 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 29 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
29 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में गूगल पे के साथ किसने समझौता किया है?
उत्तर – SBI जनरल इंश्योरेंस
हाल ही में गूगल पे के साथ SBI जनरल इंश्योरेंस अपनी तकनीकी सहयोग की घोषणा की है यह समझौता गूगल पे ऐप पर SBI जनरल का स्वास्थ्य बीमा खरीदने में सक्षम करेगा
Q2-हाल ही में फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस के साथ किस बैंक ने समझौता किया है?
उत्तर – बैंक ऑफ़ इंडिया
हाल ही में अपने सामान्य बीमा उत्पादों की और पहुंच बनाने के लिए बैंक ऑफ़ इंडिया ‘BOI’ के साथ फ्यूचर जेनराली इंडिया इंश्योरेंस ‘FGII’ ने एक बैंकइंश्योरेंस समझौता किया है
Q3-किस दिन ‘के. आर. नारायण’ की 101वीं जयंती के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 27 अक्टूबर 2021
हाल ही में भारत के 10वें राष्ट्रपति ‘के. आर. नारायण की 101वीं जयंती के रूप में 27 अक्टूबर 2021 को मनाया गया है के. आर. नारायण वर्ष 1992 में 9वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गये और 1997 में राष्ट्रपति बनें थें
Q4-किस दिन ‘विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 27 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 27 अक्टूबर को ‘विश्व व्यावसायिक चिकित्सा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को वर्ष 2010 में 27 अक्टूबर को पहली बार मनाया गया था
Q5-किस देश के सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख भारत के 4 दिवसीय यात्रा पर है?
उत्तर – ब्रिटिश
26 अक्टूबर 2021 को ब्रिटिश सेना के जनरल स्टाफ के प्रमुख ‘जनरल सर मार्क कार्लटन-स्मिथ’ भारत की 4 दिवसीय यात्रा पर है इस यात्रा के दौरान उन्होंने साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ़ ऑनर प्राप्त किया और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण भी किया
Q6-किस दिन ’75वां इन्फैंट्री दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 27 अक्टूबर 2021
हाल ही में भारतीय सेना ने 27 अक्टूबर 2021 को ’75वां इन्फैंट्री दिवस’ के रूप में मनाया है वर्ष 1947 में 27 अक्टूबर के दिन ही सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन श्रीनगर एयरबेस पहुंची थी जिसे आज भी याद किया जाता है
Q7-‘वर्ल्ड डे फॉर ऑडियो-विजुअल हेरिटेज’ कब मनाया गया है?
उत्तर – 27 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 27 अक्टूबर को ‘वर्ल्ड डे फॉर ऑडियो-विजुअल हेरिटेज’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य दृश्य-श्रव्य दस्तावेज के महत्व को स्वीकार करने के लिए जागरूकता बढ़ाना है
Q8-कनाडा की नई रक्षामंत्री के रूप में किस भारतीय को चुना गया है?
उत्तर – अनीता आनंद
26 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने भारतीय मूल की कनाडाई राजनेता अनीता आनंद को कैबिनेट फेरबदल में कनाडा की नई रक्षा मंत्री के रूप में चुना है
Q9-किस दिन ’16वां पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन’ आयोजित किया गया?
उत्तर – 27 अक्टूबर 2021
27 अक्टूबर 2021 को आयोजित किए गये इंडो-पैसिफिक में प्रमुख नेताओं के नेतृत्व वाला मंच 16वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आभासी तौर पर भाग लिया
Q10-हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 90 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है?
उत्तर – वसई विकास सहकारी बैंक लिमिटेड
ऋणों को NPA के रूप में वर्गीकृत करने और अन्य निर्देशों सहित कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ‘RBI’ ने वसई विकास सहकारी बैंक लिमिटेड पर 90 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है