29 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 29 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 29 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
29 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किसके द्वारा फिट इंडिया मोबाइल ऐप लांच किया गया है?
उत्तर – अनुराग सिंह ठाकुर
29 अगस्त 2021 को युवा मामले और खेल मंत्री ‘MYAS’ श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने फिट इंडिया मोबाइल ऐप लांच किया गया है यह मोबाइल ऐप IOS और एंड्रोईड दोनों प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है और बेसिक स्मार्टफोन में भी चलेगा
Q2-किसने किसानों के लिए अभियान शुरू किया है?
उत्तर – नरेंद्र सिंह तोमर
किसानों के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण अभियान शुरू किया है और इसको भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ‘ICAR’ ने आयोजित किया था
Q3-किसने G20 मंत्रिस्तरीय सम्मलेन को संबोधित किया है?
उत्तर – स्मृति ईरानी
इटली के सांता मार्गेरिटा लिगुर में महिला अधिकारिता पर पहली बार केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने G20 मंत्रिस्तरीय सम्मलेन को संबोधित किया है
Q4-किसने 37वीं ‘PRAGATI’ बैठक की अध्यक्षता की है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
25 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PRAGATI बैठक के 37वें संस्करण, ICT आधारित मल्टी-मोडल प्लेटफ़ॉर्म की बैठक की अध्यक्षता की है और इस बैठक में केंद्र और राज्य सरकारें भी शामिल थीं
Q5-किसने पहले ‘IBSA’ युवा शिखर सम्मलेन का उद्घाटन किया है?
उत्तर – अनुराग ठाकुर
26 अगस्त 2021 को युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहले भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका ‘IBSA’ युवा शिखर सम्मलेन का उद्घाटन किया है
Q6-किस राज्य सरकार ने राज्य के कर्मचारी-वेतन में वृद्धि की है?
उत्तर – पंजाब
26 अगस्त 2021 को पंजाब राज्य सरकार ने अपने राज्य के कर्मचारियों के मूल वेतन में 15% की वृद्धि करने और कुछ भत्तो में बहाल करने की घोषणा की है
Q7-किसने तमिलनाडु राज्य में ‘MSME’ के लिए 524 करोड़ रूपये के फंड को मंजूरी दी है?
उत्तर – भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ‘SIDBI’
तमिलनाडु राज्य में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों ‘MSME’ के विकास के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ‘SIDBI’ ने 524 करोड़ रूपये के फंड को मंजूरी दी है
Q8-भारत ने किस देश को उपहार में 40 एम्बुलेंस दिया है?
उत्तर – बांग्लादेश
26 अगस्त 2021 को बेनापोल भूमि बंदरगाह के माध्यम से भारत ने बांग्लादेश को उपहार में 40 जीवन रक्षक एम्बुलेंस दिया है एम्बुलेंस देने के का उद्देश्य कोविड-19 से निपट रहे बांग्लादेश सरकार के व्यापक प्रयासों का समर्थन करना है
Q9-किस दिन पंजाब राज्य का विशेष विधानसभा सत्र आयोजित किया जायेगा?
उत्तर – 03 सितंबर 2021
03 सितंबर 2021 को श्री गुरु तेग बहादुर के ऐतिहासिक 400वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पंजाब मंत्रिपरिषद ने एक विशेष विधानसभा सत्र आयोजित करने का फैसला लिया है
Q10-किस राज्य में ‘मेरा काम मेरा नाम’ योजना शुरू किया जायेगा?
उत्तर – पंजाब
27 अगस्त 2021 को पंजाब कैबिनेट ने एक नई योजना ‘मेरा काम मेरा नाम’ को मंजूरी दे दी है इस योजना का उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपने कौशल को सुधारने और नौकरी पाने की संभावनाओं को बढ़ाने में मदद करना है