28 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 28 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 28 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
28 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-राष्ट्रीय कैडेट कोर ‘NCC’ के 34वें महानिदेशक के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह
27 सितंबर 2021 को राष्ट्रीय कैडेट कोर ‘NCC’ के 34वें महानिदेशक के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने पद संभाला है लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह को वर्ष 1987 में पैराशूट रेजिमेंट में कमीशन दिया गया था
Q2-हाल ही में ‘RBI’ ने किस बैंक पर 11 लाख रूपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है?
उत्तर – जम्मू और कश्मीर राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीनगर
हाल ही में नियामक अनुपालन में कमियों के लिए ‘आरबीआई’ ने जम्मू और कश्मीर राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीनगर पर 11 लाख रूपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया है
Q3-भारत-अमेरिका स्वास्थ्य वार्ता 2021 किस दिन आयोजित की गयी?
उत्तर – 27 सितंबर 2021
27 सितंबर 2021 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने चौथी भारत-अमेरिका स्वास्थ्य वार्ता के उद्घाटन सत्र का संबोधन किया है
Q4-DIPAM ने किसको LIC IPO के लिए क़ानूनी सलाहकार के रूप में चुना है?
उत्तर – सिरिल अमरचंद मंगलदास
जीवन बीमा निगम ‘एल आई सी’ के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम ‘IPO’ के लिए क़ानूनी सलाहकार के रूप में सिरिल अमरचंद मंगलदास को नियुक्त किया गया है
Q5-ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप किस दिन से शुरू होगा?
उत्तर – 27 सितंबर 2021
अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ‘ISSF’ जूनियर विश्व चैंपियनशिप 27 सितंबर 2021 से शुरू होगा 36 निशानेबाजों का पहला जत्था पेरू की राजधानी लीमा में 26 सितंबर 2021 को पहुंचा है
Q6-किस दिन नौसेना प्रमुख ‘CNS’ एडमिरल करमबीर सिंह ओमान के 3 दिवसीय यात्रा पर गएं हैं?
उत्तर – 27 सितंबर 202
27 से 29 सितंबर 2021 तक नौसेना प्रमुख ‘CNS’ एडमिरल करमबीर सिंह ओमान के 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गएं हैं उनका इस यात्रा पर जाने का उद्देश्य ओमान के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधो को मजबूत करना है
Q7-किस दिन ‘विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 26 सितंबर 2021
हर साल 26 सितंबर को ‘विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यावरण के स्वास्थ्य के बारे में विश्व स्तर पर जागरूकता फैलाना है
Q8-किस दिन ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 27 सितंबर 2021
हर साल 27 सितंबर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य पर्यटन का महत्व और इसके सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक मूल्य के बारे में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के बीच जागरूकता फैलाना है
Q9-कहां पर बुनकर सेवा एवं डिजाइन संसाधन केंद्र स्थापित किया जायेगा?
उत्तर – कुल्लू
बुनकर सेवा एवं डिजाइन संसाधन केंद्र को कुल्लू में स्थापित किया जायेगा इस केंद्र से हिमाचल प्रदेश के आकर्षक हस्तशिल्प उत्पादों को प्रोत्साहन के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इन उत्पादों के निर्यात का बेहतर मंच प्रदान होगा
Q10-किस दिन विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मैक्सिको का दौरा किया है?
उत्तर – 26 से 28 सितंबर 2021
26 से 28 सितंबर 2021 तक विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मैक्सिको का दौरा किया है उन्होंने मैक्सिकन स्वतंत्रता के एकीकरण की 200वीं वर्षगाठ स्मरणीय कार्यक्रम में भाग भी लिय