28 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 28 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 28 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
28 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन ‘निरस्त्रीकरण सप्ताह’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 24 से 30 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष कई देशों में निरस्त्रीकरण के मुद्दों के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘निरस्त्रीकरण सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है वर्ष 2021 के लिए यह दिन 24 से 30 अक्टूबर 2021 के बीच मनाया जा रहा है
Q2-किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ‘रोह ताए-वू’ का अक्टूबर 2021 में निधन हो गया?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
हाल ही में अक्टूबर 2021 में दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति ‘रोह ताए-वू’ का निधन हो गया, रोह ताए-वू ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 1988 से 1993 तक कार्य किया था
Q3-‘वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह’ कब मनाया गया है?
उत्तर – 24 से 31 अक्टूबर 2021
24 से 31 अक्टूबर 2021 के बीच ‘वैश्विक मीडिया और सूचना साक्षरता सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है पहली बार इस सप्ताह को वर्ष 2011 में फेज, मोरक्को में आयोजित किया गया था
Q4-किस दिन जम्मू-कश्मीर का विलय दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 26 अक्टूबर 2021
जम्मू-कश्मीर का विलय दिवस 26 अक्टूबर 2021 को मनाया गया है वर्ष 1947 में 26 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन महाराजा हरि सिंह ने विश्व के सबसे महान लोकतंत्र का हिस्सा बनने के लिए इंस्टुमेंट ऑफ़ एक्सेशन पर हस्ताक्षर किया था
Q5-किस शहर ने सर्वाधिक टिकाऊ परिवहन प्रणाली वाले शहर का पुरस्कार जीता है?
उत्तर – कोच्चि
29 अक्टूबर 2021 को दिल्ली में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्थापित ‘सबसे टिकाऊ परिवहन प्रणाली’ वाला शहर का पुरस्कार कोच्चि को प्रदान किया जायेगा
Q6-किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘होम्योपैथिक दवा वितरण’ का शुभारंभ किया है?
उत्तर – केरल
25 अक्टूबर 2021 को केरल राज्य के मुख्यमंत्री ‘पिनाराई विजयन’ ने बच्चों के लिए कोविड-19 के खिलाफ ‘होम्योपैथिक दवा वितरण’ का शुभारंभ किया है
Q7-किसने भारत का पहला वॉयस-बेस्ट सोशल मीडिया ऐप ‘हुटे’ लांच किया है?
उत्तर – रजनीकांत
25 अक्टूबर 2021 को रजनीकांत ने अपनी बेटी सौंदर्या का आवाज आधारित सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘हुटे’ लांच किया है यह ऐप भारत का पहला वॉयस-बेस्ट सोशल मीडिया ऐप है
Q8-हाल ही में BCCI ने IPL में कौन-सी दो नई पेश की है?
उत्तर – अहमदाबाद और लखनऊ
25 अक्टूबर 2021 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ‘BCCI’ ने इंडियन प्रीमियर लीग ‘IPL’ 2022 में दो नई टीमों के रूप में अहमदाबाद और लखनऊ को पेश किया है
Q9-किस शहर में ‘रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल सिस्टम’ का उद्घाटन किया गया?
उत्तर – कोलकाता
25 अक्टूबर 2021 को श्याम प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता में रेडियो ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल ‘ROIP’ सिस्टम का उद्घाटन किया गया है
Q10-किसने स्वतंत्रता आंदोलन पर एक ‘पॉडकास्ट श्रिंखला’ शुरू किया है?
उत्तर – जी. किशन रेड्डी
25 अक्टूबर 2021 को संस्कृत मंत्री जी. किशन रेड्डी ने स्वतंत्रता आंदोलन पर एक ‘पॉडकास्ट श्रिंखला’ शुरू किया है