Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

28 June 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

28 June 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 28 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 28 June 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े,

28 June 2021 Current Affairs In Hindi
28 June 2021 Current Affairs In Hindi

28 June 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस शहर में पीएम मोदी ने ‘जेन गार्डन’ का उद्घाटन किया है?

उत्तर – अहमदाबाद
27 जून 2021 को पीएम मोदी ने अहमदाबाद मैनेजमेंट एसोसिएशन AMA में एक जेन गार्डन और कैजान अकादमी का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री ने गुजरात का दौरा किया

Q2-किस राज्य के राज्यपाल ‘बिस्वा भूषण हरिचंदन’ ने अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा ई-सम्मलेन का आयोजन किया?

उत्तर – आंध्र प्रदेश
26 जून 2021 को आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ‘बिस्वा भूषण हरिचंदन’ ने दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा ई-सम्मलेन का आयोजन किया यह आयोजन जीवन में उत्कृष्टता के लिए समग्र शिक्षा के विषय पर आयोजित किया था

Q3-राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष की 100 मीटर दौड़ में किसने ‘10.27 सेकेण्ड’ के रिकॉर्ड के साथ जीत हासिल की है?

उत्तर – गुरिंदरवीर सिंह
पटियाला में पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह ने राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष की 100 मीटर दौड़ में ‘10.27 सेकेण्ड’ के रिकॉर्ड के साथ जीत हासिल की है

Q4-किस देश के वायुसेना के प्रमुख ‘राकेश कुमार सिंह भदौरिया’ ढाका के दौरे पर गए हैं?

उत्तर – भारत
26 जून 2021 को भारतीय वायुसेना प्रमुख ‘राकेश कुमार सिंह भदौरिया’ बांग्लादेश के 3 दिवसीय दौरे पर ढाका गए हैं

Q5-किस राज्य सरकार ने चार सदस्यीय समिति का गठन करने की घोषणा की?

उत्तर – पश्चिम बंगाल
नकली कोविड-19 टीकाकरण के प्रभाव की जांच करने और सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्य सरकार ने कोलकाता में चार सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है

Q6-किसने नशा मुक्त भारत अभियान की वेबसाइट को लांच किया है?

उत्तर – थावरचंद गहलोत
26 जून 2021 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ‘थावरचंद गहलोत’ ने (NMBA) नशा मुक्त भारत अभियान की वेबसाइट को लांच किया है

Q7-किसको राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया?

उत्तर – पी. आर. श्रीजेश और दीपिका
पूर्व महिला टीम खिलाड़ी दीपिका और भारत के अनुभवी गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को हॉकी इंडिया द्वारा 2021 के राजीव गांधी पुरस्कार के लिए चुना गया है

Q8-किस दिन ‘अन्तर्राष्ट्रीय MSMEs दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 27 जून 2021
हर वर्ष 27 जून को अन्तर्राष्ट्रीय MSMEs दिवस (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्दम) मनाया जाता है

Q9-किस राज्य द्वारा दुबई को ‘कमलम’ का निर्यात किया गया?

उत्तर – महाराष्ट्र
महाराष्ट्र ने 26 जून 2021 को फाइवर और खनिजों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट की पहली खेप दुबई को निर्यात किया है ड्रैगन फ्रूट को भारत में ‘कमलम’ के नाम से जाना जाता है

Q10-किस राज्य में केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया?

उत्तर – जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में केन्द्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 26 जून 2021 को मेगा क्विंटल क्षमता के बीज प्रसंस्करण संयंत्र का उद्घाटन किया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *