28 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 28 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 28 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
28 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में किसके द्वारा 34 उपग्रहों को लांच किया है?
उत्तर – वनवेब
वनवेब, एक लो अर्थ ऑर्बिट ‘LEO’ उपग्रह संचार कंपनी ने अपने ‘फाइव टू 50’ मिशन को सफलतापूर्वक लांच करने के बाद बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से एरियनस्पेस द्वारा 34 उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए पुष्टि की है
Q2-ओलंपिक 2024 के लिए किस राज्य सरकार द्वारा 75 होनहार एथलीटों के पहचान के लिए एक समिति का गठन किया है?
उत्तर – कर्नाटक
2024 में पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए कर्नाटक राज्य सरकार ने 75 होनहार एथलीटों की पहचान करने के लिए एक समिति का गठन किया है चयन किए गये 75 खिलाडियों को प्रशिक्षण सप्लीमेंट, खेल किट के लिए सरकार 5 लाख रूपये देगी
Q3-किस राज्य में NTPC ने सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर PV प्रोजेक्ट शुरू किया है?
उत्तर – आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापत्तनम में नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ‘NTPC’ ने अपने सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन के जलाशय पर 25 मेगावाट की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर PV परियोजना शुरू किया है
Q4-न्यूयार्क की पहली महिला गवर्नर के रूप में किसको चुना गया हैं?
उत्तर – कैथी होचुल
न्यूयार्क की पहली महिला गवर्नर के रूप में कैथी होचुल को चुना गया है पहली बार न्यूयार्क राज्य सरकार में महिलाएं शामिल होंगी अटर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स, राज्य सीनेट मेंजॉरिटी लीडर एंड्रिया स्टीवर्ट-कजिम्स और मुख्य न्यायाधीश डिफीयोर शामिल हैं
Q5-किस राज्य सरकार ने ‘ONORC’ योजना के तहत लाभ देना शुरू किया है?
उत्तर – असम
असम राज्य सरकार ने 23 अगस्त 2021 से ‘वन नेशन वन राशन कार्ड ONORC’ योजना के तहत लोगो को लाभ देना शुरू कर दिया है और इस योजना के तहत 2 करोड़ 50 लाख से अधिक परिवारों को लाभ दिया जायेगा
Q6-किस राज्य सरकार द्वारा ‘मिशन शक्ति’ का तीसरा चरण शुरू किया गया है?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘मिशन शक्ति’ का तीसरा चरण शुरू किया है इस मिशन को राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया है
Q7-‘PNB बैंक’ ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण के लिए कितने करोड़ रूपये ऋण दिएं हैं?
उत्तर – 5,100 करोड़ रूपये
21 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए पंजाब नेशनल बैंक ‘PNB’ ने 5,100 करोड़ रूपये का ऋण हस्तानांतरित किया है यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा
Q8-हाल ही में BSF के नए महानिदेशक कौन बनें हैं?
उत्तर – पंकज कुमार सिंह
25 अगस्त 2021 को पंकज कुमार सिंह जोकि वर्ष 1988 बैच में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, को BSF के नए महानिदेशक के रूप में चुना गया है वर्तमान में पंकज कुमार सिंह BSF के विशेष महानिदेशक के रूप में काम करते हैं
Q9-महाराष्ट्र राज्य के नये लोकायुक्त के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – विद्यासागर एम. कनाडे
बॉम्बे हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस विद्यासागर एम. कनाडे ने महाराष्ट्र राज्य के नये लोकायुक्त के रूप में 19 अगस्त 2021 को शपथ लिया है उन्हें शपथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा दिलाई गयी है
Q10-U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किसने रजत पदक जीता है?
उत्तर – अमित खत्री
पुरुषो की 10,000 मीटर रेस वॉक स्पर्धा में अमित खत्री ने रजत पदक जीतकर विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक जीता है यह पदक जीतकर अमित खत्री केन्या के हेरिस्टोन वानियोनी के बाद दुसरे स्थान पर बन गएं हैं