27 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 27 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 27 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
27 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस देश ने ‘शिजियान-21 सैटेलाइट’ का प्रक्षेपण किया है?
उत्तर – चीन
23 अक्टूबर 2021 को चीन ने अंतरिक्ष मलबे को साफ़ करने के उद्देश्य के साथ अपने शिचांग से ‘शिजियान-21 सैटेलाइट’ का प्रक्षेपण किया है
Q2-किसके द्वारा ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप’ के दुसरे चरण का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर – धर्मेंद्र प्रधान
25 अक्टूबर 2021 को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘महात्मा गांधी राष्ट्रीय फैलोशिप’ के दुसरे चरण का उद्घाटन किया है
Q3-किस शहर की पुलिस ने महिलाओं के लिए एक नई पहल की शुरुआत की है?
उत्तर – हैदराबाद
23 अक्टूबर 2021 को हैदराबाद पुलिस की ‘शी’ यूनिट ने महिलाओं की बेहतर सुरक्षा और बचाव के लिए ‘साथ साथ अब और भी पास’ नामक एक पहल की शुरुआत की है
Q4-भारत और किस देश ने पहली बार संयुक्त त्रि-सेवा अभ्यास कोंकण शक्ति आयोजित किया है?
उत्तर – यूनाइटेड किंगडम ‘UK’
21 अक्टूबर 2021 को भारत और यूनाइटेड किंगडम ‘UK’ ने दोनों देशों के बीच ‘कोंकण शक्ति 2021’ नामक पहला त्रि-सेवा संयुक्त अभ्यास शुरू किया है इस अभ्यास का समुद्री चरण 27 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगा
Q5-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 25 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 25 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस’ के रूप में मनाया जाता है वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय कलाकार दिवस की स्थापना कनाडाई कलाकार ‘क्रिस मैकक्लर’ ने किया था
Q6-किस दिन ‘विश्व ओपेरा दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 25 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 25 अक्टूबर को ‘विश्व ओपेरा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है यह दिवस जॉर्ज बिजेट और जोहान स्ट्रॉस के जन्मदिवस के दिन मनाया जाता है जो दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ओपेरा और ओपेरेटा के संगीतकार हैं
Q7-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय बौनापन जागरूकता दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 25 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 25 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय बौनापन जागरूकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है यह दिवस एकोंड्रोप्लासिया के लिए जागरुकता फैलता है जो बौनापन का कारण बनता है
Q8-किस देश की नौसेना जहाज 4 दिवसीय यात्रा पर श्रीलंका रवाना हुए है?
उत्तर – भारत
24 अक्टूबर 2021 से भारतीय नौसेना के जहाज सुजाता, शार्दुल, मगर, तरंगिनी, सुदर्शनी और तटरक्षक बल के जहाज विक्रम सहित पहला प्रशिक्षण स्क्वाड्रन श्रीलंका के 4 दिवसीय यात्रा पर हैं
Q9-किस दिन नई दिल्ली में सेना कमांडरो का 4 दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ?
उत्तर – 25 अक्टूबर 2021
25 अक्टूबर 2021 को नई दिल्ली में सेना कमांडरो का दूसरा सम्मेलन ‘2021’ शुरू हुआ है यह कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा
Q10-किसने आत्मानिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना ‘PM-ASBY’ का शुभारंभ किया है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
25 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री आत्मानिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना ‘PM-ASBY’ का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश राज्य का दौरा किया