27 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 27 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 27 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

27 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में ‘जयंती’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थीं?
उत्तर – अभिनेत्री
जुलाई 2021 में प्रख्यात दिग्गज अभिनेत्री ‘जयंती’ का निधन हो गया जयंती ने कन्नड़, तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया था
Q2-हाल ही में कौन-से दिन ‘विश्व डूबने से बचाव दिवस’ मनाया गया है?
उत्तर – 25 जुलाई 2021
पहले ‘विश्व डूबने से बचाव दिवस’ को 25 जुलाई 2021 को चिन्हित किया गया है इसको अप्रैल 2021 में महासभा के प्रस्ताव A/RES/75/273 द्वारा घोषित किया गया था
Q3-हाल ही में ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ: पोर्ट्रेट ऑफ़ एन इंडियन जेनरेशन’ नामक पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर – अशोक लवासा
हाल ही में अशोक लवासा की ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ: पोर्ट्रेट ऑफ़ एन इंडियन जेनरेशन’ नामक नई पुस्तक का विमोचन किया गया
Q4-अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के साथ किसने समझौता किया है?
उत्तर – स्वीडन
स्वीडन ने अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन ISA के लिए समझौता किया है यह अब वैश्विक मंच का सदस्य है जिसका उद्देश्य अक्षय उर्जा और सतत विकास को बढ़ावा देना है
Q5-किसने ‘कैडेट विश्व चैंपियनशिप’ में स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर – प्रिया मलिक
जुलाई 2021 में भारतीय जूनियर पहलवान प्रिया मलिक ने ‘कैडेट विश्व चैंपियनशिप’ में 73 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है
Q6-किस राज्य के इंदौर पुलिस ने ‘स्पेशल 40’ का गठन किया है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस ने राज्य के नाबालिग लड़कियों को यौन अपराधों से बचाने और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ‘स्पेशल 40’ का गठन किया है
Q7-किसने HDFC को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण दिया है?
उत्तर – IFC ने
अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम IFC ने हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन HDFC को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है
Q8-किसने ‘नदी को जानों’ नामक ऐप लांच किया है?
उत्तर – धर्मेंद्र प्रधान
25 जुलाई 2021 को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ‘नदी को जानों’ नामक ऐप लांच किया है इस ऐप का उद्देश्य सम्पूर्ण भारत के नदियों के बारे में जानकारी इकठ्ठा करना है
Q9-किस अंतरिक्ष एजेंसी ने व्यापारिक कार्यक्रम शुरू किया है
उत्तर – इसरो
अब भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ISRO के मिशन और कार्य से जुड़े उत्पादों को हम खरीद सकेंगे जैसे स्केल मॉडल, स्पेस थीम वाले शैक्षिक खेल, विज्ञान संबंधित खिलौने, टी-शर्ट, गम और भी बहुत कुछ
Q10-किस दिन ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 26 जुलाई 2021
26 जुलाई 2021 को सम्पूर्ण भारत में ‘कारगिल विजय दिवस’ की 22वीं वर्षगांठ मनाई गयी है यह दिन 1999 में ऑपरेशन विजय में भारतीय सशस्त्र बलों के जीत का प्रतिक है
Q11-किस स्थान पर दो दिवसीय ‘गोल्फ टूर्नामेंट’ का समापन किया गया?
उत्तर – श्रीनगर
श्रीनगर में 25 जुलाई 2021 को दो दिवसीय ‘गोल्फ टूर्नामेंट’ को विजेताओं और उपविजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया
Q12-किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है?
उत्तर – कर्नाटक
कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के दो साल पुरे होने के बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है
Q13-BCCI ने IPL 2021 के कार्यक्रम की पुष्टि किस देश में करने की घोषणा की है?
उत्तर – UAE
IPL 2021 के बचे हुए कार्यक्रम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI ने UAE में कराने की घोषणा की है