27-28 December 2022 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 27-28 दिसंबर 2022 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 27-28 December 2022 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

27-28 December 2022 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में कौन नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं?
उत्तर – पुष्पा कमल ‘प्रचंड’
हाल ही में 25 दिसंबर 2022 को पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी द्वारा नेपाल के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है वे वर्ष 2022 में तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे
Q2-हाल ही में किस दिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 25 दिसंबर 2022
हाल ही में 25 दिसंबर 2022 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया है यह दिवस भारत के दसवें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष मनाया जाता है
Q3-हाल ही में किसने वीर बाल दिवस कार्यक्रम में भाग लिया है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
हाल ही में 26 दिसंबर 2022 को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले वीर बाल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया है
Q4-हाल ही में कहां पर नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का दसवां संस्करण शुरू हुआ है?
उत्तर – नई दिल्ली
हाल ही में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 23 दिसंबर 2022 को उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विविध जीवन, संस्कृति, परंपराओं और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल का दसवां संस्करण शुरू किया गया है
Q5-हाल ही में किसका नातु नातु और द लास्ट शो ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है?
उत्तर – आर आर आर
हाल ही में ऑस्कर 2023 पुरस्कारों के लिए विभिन्न श्रेणियों में 4 भारतीय फिल्मों को दिसंबर 2022 में ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें आर आर आर का नातु नातु और द लास्ट शो ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है
Q6-हाल ही में किसने रूट्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है?
उत्तर – HDFC सिक्योरिटीज
हाल ही में दिसंबर 2022 में HDFC सिक्योरिटीज द्वारा मूल्यवान जानकारी के कई रूपों की पेशकश करने के उद्देश्य से रूट्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है
Q7-कौन देश अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए भारतीय रुपए का उपयोग करेगा?
उत्तर – रूस और श्रीलंका
हाल ही में दिसंबर 2022 में विदेशी व्यापार के लिए रूस और श्रीलंका दोनों देशों ने भारतीय रुपए INR का उपयोग करने पर सहमति जताई है इसी के साथ साथ क्यूबा, लक्जमबर्ग और सूडान भी अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए भारतीय रुपए INR का इस्तेमाल करने के लिए समिति जताई है
Q8-हाल ही में किस बैंक ने शून्य शुल्क बैंकिंग बचत खाता लॉन्च किया है?
उत्तर – IDFC फर्स्ट बैंक
हाल ही में IDFC फर्स्ट बैंक ने शून्य शुल्क बैंकिंग बचत खाता लॉन्च किया है जिसमे 10,000 एवरेज मंथली बैलेंस बनाए रखने वाले कस्टमर और 25,000 एवरेज मंथली बैलेंस रिक्वायरमेंट बचत खाता संस्करण इसका लाभ उठाएंगे
Q9-हाल ही में किस कंपनी को भारत कर सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्युत कंपनी पुरस्कार प्राप्त हुआ है?
उत्तर – NHPC
हाल ही में 23 दिसंबर 2022 को 15वें इनर्टीया अवॉर्ड्स 2005 में NHPC लिमिटेड को भारत के सर्वश्रेष्ठ वैश्विक प्रतिस्पर्धी विद्युत कंपनी का पुरस्कार प्राप्त हुआ है
Q10-हाल ही में किसने BCC स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर 2022 का पुरस्कार अपने नाम किया है?
उत्तर – बेथ मीड
हाल ही में वर्ष 2022 के लिए BCC स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिसंबर 2022 में बेथ मीड को प्राप्त हुआ है