26 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 26 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 26 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

26 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन ‘राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा?
उत्तर – 01 अक्टूबर 2021
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ‘PFRDA’ ने एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत 01 अक्टूबर 2021 को पेंशन नियामक ‘राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली दिवस’ के रूप में मनायेगा
Q2-किसने NITIE, मुंबई में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया है?
उत्तर – पीयूष गोयल
23 सितंबर 2021 को केंद्रीय वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में NITIE में लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रिंखला प्रबंधन में उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन किया है
Q3-प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ‘PTI’ के दोबारा अध्यक्ष कौन बनें हैं?
उत्तर – अवीक सरकार
23 सितंबर 2021 को अवीक सरकार को प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया ‘PTI’ के दोबारा अध्यक्ष के रूप में चुना गया है अवीक सरकार आनंद बाजार समूह प्रकाशन के उपाध्यक्ष और एमेरिटस संपादक भी हैं
Q4-किस राज्य में मुख्यमंत्री ने ‘अगर नीति 2021’ का अनावरण किया है?
उत्तर – त्रिपुरा
राज्य की अर्थव्यवस्था को बदलने के उद्देश्य से त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री ‘बिप्लब देव’ ने ‘त्रिपुरा अगर नीति 2021’ का अनावरण किया है और इस नीति का टारगेट अगरवुड वृक्षारोपण को वर्ष 2025 तक दोगुना करना है
Q5-किसने भारतीय सेना के लिए 118 टैंकों का ऑर्डर दिया है?
उत्तर – रक्षा मंत्रालय
7,523 करोड़ रूपये की लागत से भारतीय सेना के लिए रक्षा मंत्रालय ने 118 मुख्य युद्धक टैंक ‘MBT’ अर्जुन की खरीद के लिए एक समझौता किया है
Q6-किस भारतीय अभिनेता को ‘इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021’ के लिए नामांकित किया गया?
उत्तर – नवाजुद्दीन सिद्दीकी
भारतीय अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और वीर दास को श्रिंखला ‘आर्या’ के लिए इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 के पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया हैं
Q7-किस फिल्म को स्वीडिश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल 2021 में सर्वोच्च सम्मान मिला है?
उत्तर – जोजी
स्वीडिश इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिबल 2021 में फहद फासिल की मलयालम फीचर फिल्म ‘जोजी’ को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला है
Q8-किसने भारत में शहरी बाढ़ प्रबंधन के लिए 251 मिलियन डॉलर ऋण को मंजूरी दी है?
उत्तर – एशियन डेवलपमेंट बैंक ‘ADB’
भारत में चेन्नई-कोसस्थलैयार नदी बेसिन में शहरी बाढ़ सुरक्षा और प्रबंध के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ‘ADB’ ने 251 मिलियन डॉलर ऋण के लिए मंजूरी दे दी है
Q9-कौन-सा राज्य 24 नवंबर से 05 दिसंबर 2021 तक ‘जूनियर पुरुष विश्व कप हॉकी’ की मेजबानी करेगा?
उत्तर – ओडिशा
23 सितंबर 2021 को ओडिशा के मुख्यमंत्री ‘नवीन पटनायक’ ने यह घोषणा की है की 24 नवंबर से 05 दिसंबर 2021 तक ‘जूनियर पुरुष विश्व कप हॉकी’ की मेजबानी ओडिशा राज्य करेगा
Q10-किस राज्य में दो दिवसीय वर्चुअल ‘नेशनल ट्राइबल टैलेंट पूल कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया?
उत्तर – ओडिशा
23 से 24 सितंबर 2021 के बीच ओडिशा राज्य में दो दिवसीय वर्चुअल ‘नेशनल ट्राइबल टैलेंट पूल कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया गया इसका आयोजन भारतीय लोक प्रशासन संस्थान ‘IIPA’ नई दिल्ली और राष्ट्रीय जनजातीय अनुसंधान संस्थान ‘NTRI’ द्वारा किया गया था