26 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 26 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 26 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
26 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन ‘भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ‘ITBP’ स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 24 अक्टूबर 2021
24 अक्टूबर 2021 को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ‘ITBP’ ने अपना 60वां स्थापना दिवस के रूप में मनाया है वर्ष 1962 में भारत-तिब्बत सीमा पर स्थापित सीमा ख़ुफ़िया और सुरक्षा के पुनर्गठन के लिए ITBP को बनाया गया था
Q2-किसके द्वारा IIT जम्मू में अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा?
उत्तर – अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह द्वारा एक बहु-अनुशासनात्मक अनुसंधान केंद्र के 2 चरणों का उद्घाटन किया जायेगा और ‘IIT’ जम्मू में केंद्र के तीसरे चरण की नीव भी रखा जायेगा
Q3-किसने ‘इंडियास्किल्स 2021 रीजनल कॉम’ के विजेताओं को सम्मानित किया है?
उत्तर – फागू चौहान
पटना में आयोजित किया गया इंडियास्किल्स 2021 क्षेत्रीय प्रतियोगिता के विजेताओं को फागू चौहान ने सम्मानित किया है और सभी विजेताओं को स्वर्ण पदक और 21,000 रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया
Q4-किस राज्य में पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ‘आइकॉनिक वीक उत्सव’ शुरू हुआ?
उत्तर – जम्मू-कश्मीर
पर्यटन, संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर राज्य ने 23 अक्टूबर 2021 को एक सप्ताह का ‘आइकॉनिक वीक उत्सव’ शुरू किया है इस उत्सव का आयोजन 29 अक्टूबर 2021 तक चलेगा
Q5-किस दिन ‘विश्व पोलियो दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 24 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को ‘विश्व पोलियो दिवस’ के रूप में मनाया जाता है यह दिवस जोनास साल्क के जन्म के उपलक्ष्य में रोटरी इंटरनेशनल द्वारा शुरू किया गया था जोनास साल्क ने पोलियोमाइलाइटिस के खिलाफ टिका विकसित किया था
Q6-किस दिन ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 24 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 24 अक्टूबर को ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ के रूप में मनाया जाता है यह दिवस वर्ष 1947 में लागू हुए संयुक्त राष्ट्र चार्टर के वर्षगाठ का प्रतिक है
Q7-किस राज्य में भारत की पहली बन्नी भैंस IVF बछड़े का जन्म हुआ है?
उत्तर – गुजरात
गुजरात राज्य के सोमनाथ जिले में सूशील एग्रो फार्म के एक किसान विनय एल. वाला के घर भैंस की नस्ल के पहले IVF बछड़े के जन्म के साथ भारत का OPU-IVF कार्य अगले स्तर पर पहुंच गया है
Q8-किसने ‘सर सैयद अहमद खान’ पर पुस्तक पेश किया है?
उत्तर – शैफी किदवई
हाल ही में शैफी किदवई ने एक नई पुस्तक ‘सर सैयद अहमद खान: रीजन, रिलिजन एंड नेशन’ नामक पुस्तक पेश किया है यह पुस्तक सर सैयद अहमद खान के बारे में बताता है
Q9-किस राज्य में भारतीय सेना ने ‘एयरस्पेस कंट्रोल सेंटर’ की स्थापना की है?
उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग में फॉरवर्ड एरिया में पहली बार भारतीय सेना ने ‘एयरस्पेस कंट्रोल सेंटर’ की स्थापना की है इस तरह का केंद्र फॉरवर्ड एरिया में पहली बार स्थापित किया गया है
Q10-मार्शल आर्ट शिक्षा के लिए ‘कुंग फू ननों’ ने कौन-सा पुरस्कार जीता है?
उत्तर – UNESCO पुरस्कार
मार्शल आर्ट शिक्षा के लिए बौद्ध धर्म के द्रुकपा संप्रदाय की विश्व प्रसिद्ध कुंग फू ननों ने UNESCO इंटरनेशनल सेंटर फॉर मार्शल आर्ट्स से मार्शल आर्ट्स एजुकेशन पुरस्कार जीता है