26 November 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 26 नवंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 26 November 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

26 November 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘ओडिशा इलेक्ट्रोनिक्स नीति’ को मजूरी दी है?
उत्तर – ओडिशा
इलेक्ट्रोनिक्स सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 23 नवंबर 2021 को ओडिशा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘इलेक्ट्रोनिक्स नीति 2021’ को मंजूरी दी है
Q2-हाल ही में एलएंडटी ने डेटा संचार बनाने के लिए किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
उत्तर – तमिलनाडु
हाल ही में तमिलनाडु राज्य के कांचीपुरम में डेटा संचार स्थापित करने के लिए लार्सन एंड टुब्रो ‘एलएंडटी’ ने तमिलनाडु राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है
Q3-किस दिन ‘गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 24 नवंबर 2021
हर वर्ष 24 नवंबर को ‘गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को शाहीदी दिवस के रूप में भी जाना जाता है गुरु तेग बहादुर दसवें सिख गुरु, गुरु गोविंद सिंह के पिता थे
Q4-किस दिन भारत-इंडोनेशिया कॉर्पेट का 37वां संस्करण आयोजित किया गया?
उत्तर – 23-24 नवंबर 2021
23-24 नवंबर 2021 से इंडोनेशियाई नौसेना पोत KRI सुल्तान थाहा सैयफुद्दीन के साथ भारतीय नौसेना पोत ‘INS’ खंजर समन्वित गश्त ‘कॉर्पेट’ का 37वां संस्करण आयोजित कर रहा है
Q5-हाल ही में कौन-सा बैंक दुनिया का सबसे व्यवस्थित बैंक बना है?
उत्तर – जेपी मॉर्गन
हाल ही में जेपी मॉर्गन चेस वैश्विक नियामकों द्वारा शीर्ष ऋणदाताओं की नवीनतम वार्षिक रैंकिंग के अनुसार एक बार फिर दुनिया के सबसे व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंक के रूप में उभरा है
Q6-हाल ही में किसने ‘जीसैट-7C उपग्रह’ की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
उत्तर – रक्षा मंत्रालय
हाल ही में भारतीय वायु सेना ‘IAF’ के लिए रक्षा अधिग्रहण परिषद ‘DAC’ ने 2,236 करोड़ रूपये की लागत से GSAT-7C उपग्रह और संबंधित उपकरण खरीदने के लिए मंजूरी दी है
Q7-हाल ही में किसने ‘आधार 2.0’ कार्यशाला का उद्घाटन किया है?
उत्तर – अश्विनी वैष्णव
हाल ही में ‘आधार 2.0 डिजिटल पहचान और स्मार्ट शासन के अगले युग की शुरुआत’ नामक 3 दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन केंद्रीय इलेक्ट्रोनिक्स और सुचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया है
Q8-कब तक IGI हवाई अड्डा ‘शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन’ हवाई अड्डा बन जायेगा?
उत्तर – 2030
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ‘DIAL’ के CEO विदेह कुमार जयपुरिया ने यह घोषणा की है की दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 2030 तक ‘शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन’ हवाई अड्डा बन जायेगा
Q9-किस राज्य में 24 नवंबर 2021 को लचित दिवस के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – असम
प्रतिवर्ष 24 नवंबर को असम राज्य में लचित दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को पहली बार वर्ष 2017 में मनाया गया था और यह दिवस लचित बोरफुकन की जयंती का प्रतिक है
Q10-किस अंतरिक्ष एजेंसी ने 24 नवंबर 2021 को डार्ट अंतरिक्ष यान लांच किया है?
उत्तर – नासा
24 नवंबर 2021 को वर्ल्ड की पहली ग्रह रक्षा प्रणाली जिसे डार्ट अंतरिक्ष यान के रूप में जाना जाता है को अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने सफलतापूर्वक लांच किया है