26-27 June 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 26-27 जून 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 26-27 June 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
26-27 June 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में किस देश ने नया नेमर टाइगर-1500 आर्मर्ड पर्सनल कैरियर APC पेश किया है?
उत्तर – इजराइल
हाल ही में 25 जून 2023 को इजराइल के रक्षा मंत्रालय ने बेहतर सुरक्षा क्षमताएं प्रदान करने के उद्देश्य से नए पीढ़ी का नेमर टाइगर-1500 आर्मर्ड पर्सनल कैरियर APC पेश किया है
Q2-हाल ही में किस दिन तीसरी इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक आयोजित की गई?
उत्तर – 26 से 28 जून 2023
26 से 28 जून 2023 के बीच उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में तीसरा G20 इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य समूह की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 63 प्रतिनिधियों ने भाग लिया है
Q3-हाल ही में किस राज्य सरकार ने जल के नीचे सुरंग बनाने की घोषणा की है?
उत्तर – असम
हाल ही में 25 जून 2023 को असम राज्य सरकार हेमंत विश्व सरमा ने नुमालीगढ़ और गोहपुर के बीच असम राज्य की पहली पानी के नीचे सुरंग का निर्माण करने की घोषणा की है जिसमे लगभल 600 करोड़ रूपए की कुल लागत आयेगी
Q4-हाल ही मे किसने 41वीं जीत हासिल करके एर्टन सेन के रिकॉर्ड की बराबरी की है?
उत्तर – मैक्स वरस्टैपेन
हाल ही में कनाडियन ग्रांड प्रिक्स जीतकर मैक्स वरस्टैपेन ने अपने करियर की 41वीं जीत हासिल की है और साथ ही साथ उन्होने एर्टन सेन के रिकॉर्ड की बराबरी भी की है
Q5-हाल ही में कुछ दिनों पहले भारत और किस देश के बीच एक रक्षा अभ्यास ‘एकुवेरियन’ संपन्न हुआ है?
उत्तर – मालदीव
हाल ही में उत्तराखंड राज्य के चौबटिया में भारतीय सेना और मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘एकुवेरियन’ 11 जून 2023 को शुरू हुआ था जिसका समापन 24 जून 2023 को हुआ है
Q6-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा देसी गायों की खरीद पर 40000 रूपए अनुदान देने की घोषणा की गई?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
हाल ही मे उत्तर प्रदेश राज्य सरकार योगी आदित्यनाथ ने देसी गायों के प्रजनन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अन्य राज्यों से देसी गायों की खरीद पर 40000 रूपए अनुदान देने की घोषणा की है
Q7-हाल ही में विश्व बैंक ने भारत को कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान किया है?
उत्तर – 255 मिलियन अमेरिकी डॉलर
हाल ही में भारत में तकनीकी शिक्षा में सुधार करने और छात्रों के लिए नौकरियों की संभावनाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से विश्व बैंक ने भारत को 255.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान किया है
Q8-हाल ही में कुछ दिनों पहले किसने एकीकृत संचालन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए रणविजय अभ्यास शुरू किया है?
उत्तर – भारतीय वायुसेना
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज स्थित कमान मुख्यालय के विभिन्न हवाई अड्डों से एकीकृत और इलेक्ट्रॉनिक क्षमताओं पर ध्यान केंद्रित करने के उद्देश्य से भारतीय वायुसेना ने रणविजय अभ्यास शुरू किया है
Q9-हाल ही में कुछ दिनों पहले किसने मिस्र के काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान का दौरा किया है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
हाल ही में मिस्र के काहिरा में हेलियोपोलिस युद्ध कब्रिस्तान में प्रथम विश्वयुद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की
Q10-हाल ही में किसे मिस्र के सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से सम्मानित किया गया है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
हाल ही में 25 जून 2023 को मिस्र के काहिरा के राष्ट्रपति भवन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी द्वारा मिस्र का सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ प्राप्त हुआ है
Q11-हाल ही में किसे DBS बैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक के रूप में चुना गया है?
उत्तर – रजत वर्मा
हाल ही में DBS बैंक इंडिया के प्रबंध निदेशक एमडी के रूप में रजत वर्मा को चुना गया है रजत वर्मा से पहले इस पद पर नीरज मित्तल जी थे
Q12-हाल ही में किसने ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ी’ का पुरस्कार अपने नाम किया है?
उत्तर – लियोनेल मेसी
हाल ही मे वर्ष 22-23 के सीजन के लिए लीग 1 मे ‘सर्वश्रेष्ठ विदेशी खिलाड़ी’ का पुरस्कार लियोनेल मेसी ने अपने नाम किया है और साथ ही साथ उन्होंने एक ही सीजन में तीन प्रमुख खिताबे अपने नाम की है
Q13-हाल ही में सरकार ने ऊर्जा कुशल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए कौन-सा पोर्टल शुरू किया है?
उत्तर – UTPRERAK
हाल ही में स्वच्छ प्रौद्योगिकियों को उद्योग मे अपनाने में तेजी लाने के उद्देश्य से पोवे मंत्रालय द्वारा एक तकनीकी प्रदर्शन केंद्र UTPRERAK की स्थापना की गई है
Q14-हाल ही मे सरकार ने पशु चिकित्सा दवाओं के लिए NOC देने के लिए कौन-सा पोर्टल लॉन्च किया है?
उत्तर – नंदी पोर्टल
हाल ही में समय पर संसाधित करने और पशु चिकित्सा दवाओं और टिकों के लिए NOC देने के लिए केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपला द्वारा नंदी पोर्टल लांच किया गया है
Q15-हाल ही मे किस दिन ओडिशा राज्य में ओडिशा गुणवत्ता संकल्प शुरू किया गया है?
उत्तर – 26 जून 2023
हाल ही में 26 जून 2023 को ओडिशा राज्य सरकार और QCI द्वारा ओडिशा राज्य में ओडिशा गुणवत्ता संकल्प शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य ओडिशा राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता को बढ़ावा देना था