25 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 25 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 25 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
25 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस देश ने चीन को हराकर ‘थॉमस कप’ अपने नाम किया है?
उत्तर – इंडोनेशिया
वर्ष 2002 के बाद पहली बार इंडोनेशिया ने अक्टूबर 2021 में फाइनल में चीन को 3-0 से हराकर ‘थॉमस कप ट्रोफी’ अपने नाम किया है और चीन ने ‘रजत पदक’ प्राप्त किया
Q2-किस देश ने ‘हाइपरसोनिक मिसाइल प्रौद्योगिकी’ का सफल परीक्षण किया है?
उत्तर – अमेरिका
अक्टूबर 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाइपरसोनिक मिसाइल प्रौद्योगिकी’ का सफल परीक्षण किया है यह परीक्षण नासा की सुविधा में वर्जिनिया के वॉलॉप्स में आयोजित किया गया था
Q3-रूस और किस देश ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में पहली संयुक्त गश्ती की है?
उत्तर – चीन
17 से 23 अक्टूबर 2021 के बीच चीन और रूस के युद्धपोतों ने पश्चिमी प्रशांत महासागर में अपनी पहली संयुक्त गश्ती की है जहाजों का समूह पहली बार ‘त्सुगारु जलडमरूमध्य’ से होकर गुजरा, जिसे अंतर्राष्ट्रीय जल माना जाता है
Q4-उत्तर प्रदेश सरकार ने किस रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की घोषणा की है?
उत्तर – फ़ैजाबाद रेलवे स्टेशन
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने फ़ैजाबाद रेलवे जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन करने की घोषणा की है यह स्टेशन उत्तर रेलवे क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसे वर्ष 1874 में खोला गया था
Q5-ICRA ने किसको प्रबंध निदेशक और समूह CEO के रूप में चुना है?
उत्तर – रामनाथ कृष्णन
हाल ही में ICRA ने MD और ग्रुप CEO के रूप में रामनाथ कृष्णन को चुना है रामनाथ कृष्णन वर्ष 2020 में ICRA में शामिल हुए थें और वर्तमान में वें अध्यक्ष – रेटिंग और मुख्य रेटिंग अधिकारी हैं
Q6-किस दिन ‘विश्व विकास सुचना दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 24 अक्टूबर 2021
हर साल 24 अक्टूबर को ‘विश्व विकास सुचना दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इसको मनाने का उद्देश्य युवा लोगो के बीच सूचना के प्रसार और जनमत जुटाने में सुधार पर केंद्रित करना है
Q7-सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस के उच्चायुक्त के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – एस. बालचंद्रन
समवर्ती रूप से सेंट विसेंट और ग्रेनेडाइंस में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में एस. बालचंद्रन को चुना गया है एस. बालचंद्रन पारामारिबो में निवास करते हैं और वर्तमान में सूरीनाम गणराज्य में भारत के राजदूत हैं
Q8-किसने अपनी नई पुस्तक ‘स्टार्स इन माई स्काई’ पेश की है?
उत्तर – दिव्या दत्ता
अभिनेत्री और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता दिव्या दत्ता ने अपनी नई पुस्तक ‘स्टार्स इन माई स्काई’ को पेश की है यह दिव्या दत्ता की दूसरी पुस्तक है इससे पहले वर्ष 2017 में दिव्या दत्ता अपने संस्मरण ‘मी एंड मा’ के साथ एक लेखिका बनीं थीं
Q9-हाल ही में किस राज्य के बल्लेबाज ‘आर. सी. वसंत’ का निधन हो गया?
उत्तर – तमिलनाडु
हाल ही में अक्टूबर 2021 में तमिलनाडु राज्य के बल्लेबाज ‘आर. सी. वसंत’ का निधन हो गया, 22 प्रथम श्रेणी मैचों में 32.26 के औसत से आर. सी. वसंत ने 1097 रन बनाएं थे
Q10-हाल ही में भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ‘IWLF’ के अध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – सहदेव यादव
हाल ही में अक्टूबर 2021 में भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ‘IWLF’ के अध्यक्ष के रूप में सहदेव यादव को चुना गया है और साथ साथ श्री आनंदे गौड़ा को महासचिव और नरेश शर्मा को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया