25 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 25 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 25 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
![25 July 2021 Current Affairs In Hindi](https://gkadmin.in/wp-content/uploads/2021/07/25_July_2021_Current_Affairs_In_Hindi-1024x535.jpg)
25 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन ‘आयकर दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 24 जुलाई 2021
प्रतिवर्ष आयकर विभाग 24 जुलाई को ‘आयकर दिवस’ के रूप में मनाता है
Q2-किसने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता है?
उत्तर – मीराबाई चानू
24 जुलाई 2021 को मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है
Q3-अविग्रा समूह ने किस राज्य के साथ समझौता किया है?
उत्तर – तमिलनाडु
चैन्नई स्थित अविग्रा इंडस्ट्रियल एंड लॉजिस्टिक्स पार्क ने राज्य में 837 करोड़ रूपये के निवेश के लिए तमिनाडु राज्य सरकार के साथ समझौता किया है
Q4-किस राज्य में 60 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज पाई गई है?
उत्तर – तेलंगाना
तेलंगाना राज्य में 60% से अधिक लोगों की आबादी ने कोविड-19 के खिलाफ एंटीबॉडी विकसित कर ली है
Q5-किस देश ने टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है?
उत्तर – चीन
महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में चीन देश ने टोक्यो ओलंपिक में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता है
Q6-किस देश के विदेश मंत्री ‘एंटनी जे. ब्लिंकन’ भारत के दौरे पर आएंगे?
उत्तर – अमेरिका
27 जुलाई और 28 जुलाई 2021 को अमेरिकी विदेश मंत्री ‘एंटनी जे. ब्लिंकन’ भारत की यात्रा पर आएंगे
Q7-किसने ग्रेटर नोएडा में सबसे बड़ी Li-ion बैटरी फैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की है?
उत्तर – लोहम क्लीनटेक
लोहम क्लीनटेक ने ग्रेटर नोएडा में भारत की सबसे बड़ी 3 GWh Li-ion बैटरी फैक्ट्री स्थापित करने की घोषणा की है
Q8-किसने 11वीं मेकांग-गंगा सहयोग MGC बैठक को संबोधित किया?
उत्तर – एस. जयशंकर
21 जुलाई 2021 को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 11वीं मेकांग-गंगा सहयोग MGC बैठक को संबोधित किया
Q9-हाल ही में ‘सतीश कालसेकर’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?
उत्तर – मराठी कवि
जुलाई 2021 में प्रख्यात मराठी कवि ‘सतीश कालसेकर’ का निधन हो गया इनको 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार ने सम्मानित किया गया था
Q10-किसने ‘विश्व विश्वविद्यालय शिखर’ सम्मलेन का उद्घाटन किया है?
उत्तर – एम वेंकैया नायडू
21 जुलाई 2021 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘विश्व विश्वविद्यालय शिखर 2021’ सम्मलेन का उद्घाटन किया है
25 July 2021 Current Affairs – One Liner
⚫ मेघालय राज्य ने लांच किया ‘द पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन एप’।
⚫ उत्तर प्रदेश राज्य ने सभी पंचायत में पंचायत सचिवालय स्थापित करने का किया फैसला।
⚫ हाल ही में यांलमचिली शिवाजी द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘पल्लेक पट्टाभीषेकम’ लांच हुई।
⚫ हाल ही में डॉ सी के गैरयाली द्वारा लिखी गयी पुस्तक ‘बैंक विद ए सोल: इक्विटास’ लांच हुई।
⚫ राकेश ओमप्रकाश मेंहरा की आत्मकथा ‘The Stranger in the Mirror’ हुई लांच।
⚫ असम राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया ‘कोविड-19 विधवा सहायता योजना’।
⚫ नासा ने विकसित किया ‘NEA Scout स्पेसक्राफ्ट’।
⚫ रूस देश ने ‘ट्रोइका प्लस बैठक’ में भारत को आमंत्रित किया।
⚫ 22 जुलाई 2021 को मनाया गया ‘पाई सन्निकटन दिवस’।
⚫ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ डिजाइन के सह-संस्थापक बने ‘गिरा साराभाई’।