25 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 25 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 25 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
25 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन ‘विश्व जल सप्ताह 2021’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 23 से 27 अगस्त 2021
23 से 27 अगस्त 2021 के बीच विश्व जल सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है वर्ष 1991 में स्टॉकहोम इंटरनेशनल वाटर इंस्टिट्यूट ‘SIWI’ द्वारा आयोजित यह एक वार्षिक कार्यक्रम है
Q2-वेदांत ने किस राज्य में प्राकृतिक गैस की खोज की है?
उत्तर – गुजरात
गुजरात राज्य के एक ब्लॉक में वेदांता ने प्राकृतिक गैस की खोज की है इसको गुजरात राज्य के भरूच जिले के ‘OALP’ ब्लॉक में पाया गया है
Q3-किस राज्य सरकार द्वारा छुट पर कैंसर की दवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी?
उत्तर – कर्नाटक
कैंसर के इलाज के लिए रियायती दरों पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में कर्नाटक के मुख्यमंत्री ‘बसवराज बोम्मई’ ने एक सोसायटी की स्थापना करने की घोषणा की है
Q4-देश में अपने सभी कार्यबल का टीकाकरण करने वाला पहला सार्वजनिक उपक्रम कौन बन गया है?
उत्तर – नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ‘NCL’
अपने सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सभी सदस्यों को कोविड-19 टिका लगाने वाला भारत का पहला सार्वजानिक उपक्रम नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ‘NCL’ बन गया है
Q5-किस देश ने फाइजर वैक्सीन को पूरी तरह से मंजूरी दी है?
उत्तर – अमेरिका
23 अगस्त 2021 को फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन को अमेरिका ने पूरी तरह से मंजूरी दे दी है यह वैक्सीन आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण ‘EUA’ चरण से पूरी तरह स्वीकृत चरण में जाने वाली विश्व की पहली कोविड-19 वैक्सीन बन गया है
Q6-किसकी पुस्तक ‘मॉंन्क इन ए मर्क’ का विमोचन किया गया?
उत्तर – स्वर्गीय डॉ. अशोक पनगढ़िया
हाल ही में 23 अगस्त 2021 को एक आभासी कार्यक्रम में मरणोपरांत स्वर्गीय डॉ. अशोक पनगढ़िया की पुस्तक ‘मॉंन्क इन ए मर्क’ का विमोचन किया गया है और डॉ. अशोक पनगढ़िया को पद्मश्री की उपाधि से भी नवाजा जा चूका है
Q7-हाल ही में किसके द्वारा लिखित जीवनी ‘द कपिल शर्मा स्टोरी’ का विमोचन किया गया?
उत्तर – अजिताभा बोस
हाल ही में अजिताभा बोस ने कपिल शर्मा की जीवन यात्रा पर एक जीवनी ‘द कपिल शर्मा स्टोरी’ लिखी है और इस पुस्तक की प्रस्तावना धर्मेंद्र ने लिखी है
Q8-भारत ने किस बैंक के साथ 500 मिलियन डॉलर ऋण पर समझौता किया है?
उत्तर – एशियन डेवलपमेंट बैंक ‘ADB’
हाल ही में बेंगलुरु में मेट्रो रेल नेटवर्क के विस्तार के लिए भारत सरकार ने एशियन डेवलपमेंट बैंक ‘ADB’ के साथ 500 मिलियन डॉलर ऋण के लिए समझौता किया है
Q9-किस देश ने अपना पहला ‘कोविड-19 वैक्सीन’ मेडिजेन लांच किया है?
उत्तर – ताइवान
हाल ही में ताइवान देश ने अपना पहला घरेलू रूप में बनाया गया ‘कोविड-19 वैक्सीन’ मेडिजेन लांच किया है और ताइवान के राष्ट्रपति ‘त्साई इंग-वेन’ ने इस वैक्सीन की पहली खुराक प्राप्त की है
Q10-हाल ही में भारत और किस देश के नौसेना ने अभ्यास किया है?
उत्तर – फिलीपीन
हाल ही में 23 अगस्त 2021 को पश्चिम फिलीपीन सागर में फिलीपीन नौसेना के BRP एंटोनियो लूना के साथ भारतीय नौसेना के 2 जहाज INS रणविजय और INS कोरा ने एक समुद्री अभ्यास किया है