Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

24 May 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

24 May 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 24 मई 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 24 May 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

24 May 2023 Current Affairs In Hindi

24 May 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में कहां पर बांग्लादेश और अमेरिका के बीच संयुक्त नौसैनिक अभ्यास शुरू हुआ है?

उत्तर – चटग्राम
हाल ही में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच रणनीति क्षमताओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बांग्लादेश की नौसेना और अमेरिकी नौसेना के बीच चटग्राम में ‘टाइगर शार्क 40’ अभ्यास शुरू हुआ है

Q2-हाल ही में किस फिल्म में भूमिका निभाने वाले अभिनेता र स्टीवेंसन का निधन हो गया?

उत्तर – रे स्टीवेंसन
हाल ही में आर आर आर फिल्म मे ब्रिटिश गवर्नर स्टॉक बक्स्टन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रे स्टीवेंसन का 58 वर्ष की उम्र में निधन हो गया आरआरआर फिल्म एसएस राजामौली द्वारा बनाई गई थी

Q3-हाल ही में किसने 2023 स्लोवेनिया ओपन में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है?

उत्तर – समीर वर्मा
हाल ही में वर्ष 2023 में स्लोवेनिया ओपन में पुरुष एकल प्रतियोगिता में सु ली यांग को हराकर भारत के शटलर समीर वर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है और साथ ही साथ रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी ने मिश्रित युगल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है

Q4-हाल ही में किस भारतीय को ब्रिटेन के शहर का पहला पगड़ीधारी लॉर्ड मेयर के रूप में चुना गया है?

उत्तर – जसवंत सिंह बिरदी
हाल ही में भारतीय मूल के एक व्यक्ति और पंजाब में जन्मे जसवंत सिंह बिरदी को ब्रिटेन के कोवेंट्री शहर में पहले पगड़ीधारी लॉर्ड मेयर के रूप में चुना गया है

Q5-हाल ही में किस दिन में विश्व कछुआ दिवस के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 23 मई 2023
हाल ही में 23 मई 2023 को विश्व कछुआ दिवस के रूप में मनाया गया है यह दिवस लुप्त हो रहे कछुओ और कछुओ की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पूरी दुनिया में हर साल मनाया जाता है

Q6-हाल ही में किसे भारतीय सेना का नया MGS के रूप में नियुक्त किया गया है?

उत्तर – लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह
हाल ही में भारतीय सेना के नए मास्टर जनरल सस्टेनेंस MGS के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह को चुना गया है MGS शांति और युद्ध दोनों में उच्चतम तैयारी बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है

Q7-हाल ही में किसे पुनः स्विमिंग फेडरेशन के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?

उत्तर – जयप्रकाश
हाल ही में 22 मई 2023 को भारतीय तैराकी महासंघ SFI के नए अध्यक्ष और सचिव के रूप में फिर से दोबारा पुनः एन जयप्रकाश और मोनल डी चोकशी को चुना गया है

Q8-हाल ही में सरथ बाबू का निधन हो गया, वे एक प्रसिद्ध क्या थे?

उत्तर – अभिनेता
हाल ही में 22 मई 2023 को हैदराबाद में तेलुगू सिनेमा अभिनेता सरथ बाबू का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया उन्होंने वर्ष 1973 में राम राज्यम फिल्म में अपना करियर शुरू किया था

Q9-हाल ही में किस अंतरिक्ष स्टेशन के एक्सियोम मिशन 2 ने पहली सऊदी महिला को अंतरिक्ष में भेजा है?

उत्तर – स्पेसएक्स
हाल ही में 22 मई 2023 को सऊदी के अंतरिक्ष यात्री और देश की पहली महिला सहित सभी यात्रियों को स्पेसएक्स ने अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजा है

Q10-हाल ही में भारत और किस देश ने शिक्षा, कौशल विकास पर कार्य समूह की शुरुआत की है?

उत्तर – अमरीका
हाल ही में 22 मई 2023 को भारत और अमेरिका ने शिक्षा और कौशल विकास पर कार्य समूह की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र को बढ़ावा देना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *