Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

24 June 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

24 June 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 24 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 24 June 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े,

24 June 2021 Current Affairs In Hindi
24 June 2021 Current Affairs In Hindi

24 June 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-टोयोटा ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है?

उत्तर – ACMA
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ACMA के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है

Q2-किस राज्य में दुनिया की पहली आनुवंशिक रूप संशोधित रबर के पौधे लगाए गये?

उत्तर – गुवाहाटी और असम
गुवाहाटी और असम राज्य के बाहरी एरिया में 22 जून 2021 को दुनिया का पहला आनुवंशिक रूप संशोधित (GM) रबर के पौधे लगाए गये

Q3-किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘3000 रूपये’ की राहत की घोषणा की है?

उत्तर – कर्नाटक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने 20,713 सिनेमा और टीवी कलाकारों को 3000 रूपये की एकमुक्त राहत पैकेज देने की घोषणा की है

Q4-किस राज्य सरकार ने वर्ष 2021 में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल के पानी का कनेक्शन देने की घोषणा की है?

उत्तर – कर्नाटक
कर्नाटक राज्य सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत 2021 में 25 लाख ग्रामीण परिवारों को नल के पानी का कनेक्शन देने की घोषणा की है

Q5-किस राज्य सरकार ने ‘कृषि विविधीकरण योजना’ की शुरुआत की है?

उत्तर – गुजरात
गुजरात के मुख्यमंत्री ‘विजय रुपाणी’ ने 22 जून 2021 को कृषि विविधीकरण योजना 2021 को शुरू किया है इस योजना के तहत आदिवासी किसानों को उर्वरक और बीज के सहायता के लिए 31 करोड़ रूपये दिया जायेगा

Q6-ADB बैंक ने कोविड-19 के टीको की खरीद के लिए किस देश को 940 मिलियन डॉलर ऋण के रूप में दिया है?

उत्तर – बांग्लादेश
एशियाई विकास बैंक ADB ने कोविड-19 के टीको की खरीद के लिए बांग्लादेश को 940 मिलियन डॉलर ऋण के रूप में देने का फैशला किया है

Q7-भारत ने कृषि और संबंधित क्षेत्रो में सहयोग के लिए किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर – फिजी
भारत ने कृषि और संबंधित क्षेत्रो में सहयोग के लिए फिजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है यह समझौता डेयरी उद्योग, चावल उद्योग, जड़ फसल विविधीकरण, जल संसाधन प्रबंधन, नारियल उद्योग इत्यादि क्षेत्रो में सहयोग करेगा

Q8-किस राज्य ने 2030 तक ‘लुप्तप्राय कछुओ’ को पालने की घोषणा की है?

उत्तर – असम
असम वन विभाग ने वर्ष 2030 तक कम से कम 1000 गंभीर रूप से लुप्तप्राय ‘काले सॉफ्टशेल कछुओ’ को पालने के लिए कहा है

Q9-इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी
केंद्र सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी को नियुक्त किया है न्यायमूर्ति मुनीश्वर नाथ भंडारी राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश भी रह चुके हैं

Q10-किस दिन ‘संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस’ मनाया गया है?

उत्तर – 23 जून 2021
हर साल 23 जून 2021 को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है 20 दिसंबर 2002 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिवस को हर वर्ष 23 जून को मानाने की घोषणा की थी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *