Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

24 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

24 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 24 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 24 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

24 July 2021 Current Affairs In Hindi
24 July 2021 Current Affairs In Hindi

24 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस दिन ‘विश्व मस्तिष्क दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 22 जुलाई 2021
प्रतिवर्ष 22 जुलाई को ‘विश्व मस्तिष्क दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मस्तिष्क स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है

Q2-किस दिन ‘राष्ट्रीय प्रसारण दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 23 जुलाई 2021
प्रतिवर्ष 23 जुलाई को ‘राष्ट्रीय प्रसारण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है 1927 में इंडियन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी IBC ने इस दिन बॉम्बे स्टेशन से रेडियो प्रसारण का आयोजन किया था

Q3-SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?

उत्तर – धनलक्ष्मी बैंक
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड ने ग्राहकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए धनलक्ष्मी बैंक के साथ समझौता किया है

Q4-चीन देश का कौन-सा शहर पहला ‘हरी भेड़-पालन शहर’ बना है?

उत्तर – जिलिंगोल लीग
चीन देश का जिलिंगोल लीग अपने प्रयासों के बदौलत चीन का पहला ‘हरी भेड़-पालन शहर’ बन गया है

Q5-किस भारतीय ने ‘कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप’ अपने नाम किया है?

उत्तर – तन्नू
22 जुलाई 2021 को युवा भारतीय तन्नू ने ‘कैडेट वर्ल्ड चैंपियनशिप’ में 43 किलोग्राम का ख़िताब अपने नाम किया है

Q6-किस राज्य सरकार द्वारा ‘बाल सेवा योजना’ शुरू किया गया?

उत्तर – उत्तर प्रदेश
22 जुलाई 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लोक भवन में ‘बाल सेवा योजना’ का सुभारंभ किया है

Q7-21 और 22 जुलाई 2021 को भारत और किस देश के बीच नौसेना अभ्यास हुआ?

उत्तर – ब्रिटेन
बंगाल की खाड़ी में 21 और 22 जुलाई 2021 को HMS क्वीन एलिजाबेथ के नेतृत्व में रॉयल नेवी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप CSG-21 के साथ भारतीय नौसेना ने दो दिन के लिए पैसेज अभ्यास PASSEX में भाग लिया

Q8-किस राज्य में केंद्रीय विश्वविद्यालय को कैबिनेट की मंजूरी मिली है?

उत्तर – लद्दाख
लद्दाख राज्य में केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है इस परियोजना का निर्माण 750 करोड़ रूपये की लागत से किया जायेगा

Q9-केंद्र सरकार ने ‘स्टैंड अप इंडिया योजना’ को किस वर्ष की अवधि तक बढ़ाया?

उत्तर – 2025
केंद्र सरकार ने ‘स्टैंड अप इंडिया योजना’ को वर्ष 2025 तक के अवधि तक बढ़ा दिया है इस योजना की शुरुआत 5 अप्रैल 2016 में नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था

Q10-किस पुरुष को ‘AIFF पुरुष फुटबॉल ऑफ़ द ईयर’ चुना गया है?

उत्तर – संदेश झिंगन
संदेश झिंगन को ‘AIFF पुरुष फुटबॉल ऑफ़ द ईयर’ चुना गया है पहली बार संदेश झिंगन को AIFF प्लेयर ऑफ़ द ईयर का पुरस्कार मिला

24 July 2021 Current Affairs – One Liner

उत्तर प्रदेश राज्य में शुरू हुआ ‘इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन’।

DRDO ने किया आंध्रप्रदेश राज्य में ‘MPATGM का सफल परीक्षण’।

हाल ही में लांच हुई इम्तिहाज असीन द्वारा लिखी पुस्तक ‘Riding Free: My Olympic Journey’।

जम्मू कश्मीर राज्य में किया गया ’44 डिजिटल ग्राम केंद्रों का उद्घाटन’।

‘एम वैकेया नायडू’ ने किया विश्वविद्यालय शिखर सम्मलेन का उद्घाटन।

यामिनी गौतम ने ‘बच्चों का सहारा फ़ोन हमारा’ पहल के लिए किया हिमाचल प्रदेश के साथ समझौता।

‘बिनाया श्रीकांत प्रधान’ को तजाकिस्तान देश के भारतीय उच्चायुक्त के रूप में चुना गया।

‘अरमान गिरिधर’ को NHAI के अध्यक्ष के रूप में चुना गया।

अमन गुलिया और सागर जागलान बने कैडेट विश्व चैंपियनशिप 2021 में वर्ल्ड चैंपियन।

राजस्थान राज्य में महिलाओं के लिए शुरू किया गया ‘ऑपरेशन सेफर व्हील्स’।

‘मिताली राज’ बनी एकदिवसीय क्रिकेट में दुनिया की नंबर 1 बल्लेबाज खिलाड़ी।

यूनेस्को ने समाप्त किया ‘लिवरपूल’ शहर के विश्व धरोहर का दर्जा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *