Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

23 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

23 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 23 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 23 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

23 August 2021 Current Affairs In Hindi
23 August 2021 Current Affairs In Hindi

23 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस बैंक के साथ समझौता किया है?

उत्तर – IDFC फर्स्ट बैंक
इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी ‘IDFC फर्स्ट बैंक’ के साथ भारतीय नौसेना ने ‘ऑनर फर्स्ट’ शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है

Q2-अडानी टोटल गैस ने ‘SMTPL’ में कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है?

उत्तर – 50 प्रतिशत
स्मार्ट मीटर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ‘SMTPL’ में अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने 50% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है और इस अधिग्रहण का उद्देश्य प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर फोकस के साथ गैस मीटर का निर्माण करना है

Q3-किसने U-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है?

उत्तर – अमित खत्री
पुरुषो की 10,000 मीटर रेस वॉक स्पर्धा में अमित खत्री ने रजत पदक जीतकर विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का दूसरा पदक जीता है अमित खत्री केन्या के हेरिस्टोन वानियोनी के बाद दुसरे स्थान पर बन गएं हैं

Q4-मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – इस्माइल साबरी याकूब
20 अगस्त 2021 को मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में इस्माइल साबरी याकूब ने शपथ लिया है इस्माइल साबरी याकूब मलेशिया के 9वें प्रधानमंत्री बने हैं और उनको मलेशिया के राजा सुल्तान अब्दुल अहमद शाह ने प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है

Q5-किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ‘कल्याण सिंह’ का निधन हो गया?

उत्तर – उत्तर प्रदेश
21 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ‘SGPGI’ में उत्तर प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ‘कल्याण सिंह’ का निधन हो गया

Q6-किस राज्य सरकार ने ‘GIDC इकाइयों’ के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है?

उत्तर – गुजरात
कोविड-19 की दूसरी लहर से हुई बर्बादी से राहत दिलाने के लिए 21 अगस्त 2021 को GIDC क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक इकाइयों के लिए गुजरात राज्य सरकार ने 500 करोड़ रूपये के राहत पैकेज की घोषणा की है

Q7-किस राज्य में भारत के सबसे उंचे ‘हर्बल गार्डन’ का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – उत्तराखंड
हाल ही में उत्तराखंड राज्य में भारत के सबसे ऊंचाई वाले ‘हर्बल गार्डन’ का उद्घाटन किया गया है यह गार्डन उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के माणा गांव में 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है

Q8-किस राज्य सरकार ने ‘मिशन शक्ति’ का तीसरा चरण शुरू किया?

उत्तर – उत्तर प्रदेश
हाल ही में उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए ‘मिशन शक्ति’ का तीसरा चरण शुरू किया है इस मिशन को उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया है

Q9-हाल ही में ‘प्रदीप गुहा’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?

उत्तर – मिडिया हस्ती और फिल्म निर्माता
21 अगस्त 2021 को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में प्रसिद्ध मीडिया हस्ती और फिल्म निर्माता ‘प्रदीप गुहा’ का निधन हो गया प्रदीप गुहा इंटरनेशनल एडवरटाइजिंग एसोसिएशन एशिया पैसिफिक रीजन के वाइस प्रेसिडेंट और एरिया डायरेक्टर भी थें

Q10-NTPC ने किस राज्य में सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर PV प्रोजेक्ट शुरू किया है?

उत्तर – आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश राज्य के विशाखापत्तनम में नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ‘NTPC’ ने अपने सिम्हाद्री थर्मल स्टेशन के जलाशय पर 25 मेगावाट की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर PV परियोजना शुरू किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *