Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

22 December 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

22 December 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 22 दिसंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 22 December 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

22 December 2021 Current Affairs In Hindi
22 December 2021 Current Affairs In Hindi

22 December 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में किसने ‘ऋषिहुड विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन किया है?

उत्तर – एम. वेंकैया नायडू
हाल ही में 18 दिसंबर 2021 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति एम्. वेंकैया नायडू द्वारा ‘ऋषिहुड विश्वविद्यालय’ का उद्घाटन किया गया है

Q2-किस राज्य सरकार द्वारा ‘गजपति: ए किंग विदाउट ए किंगडम’ पुस्तक का विमोचन किया गया?

उत्तर – ओडिशा
हाल ही में ओडिशा राज्य के गजपति राजाओं पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक पुस्तक ‘गजपति: ए किंग विदाउट ए किंगडम’ का विमोचन किया है

Q3-किस दिन भारतीय नौसेना ने स्टील्थ विध्वंसक मोरमुगाओ का पहला समुद्री परिक्षण किया है?

उत्तर – 19 दिसंबर 2021
हाल ही में 19 दिसंबर 2021 को अरब सागर में भारतीय नौसेना ने P15B वर्ग के दुसरे स्वदेशी स्टील्थ विध्वंसक मोरमुगाओ का पहला समुद्री परिक्षण किया है

Q4-विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष कौन बने हैं?

उत्तर – किदांबी श्रीकांत
हाल ही में किदांबी श्रीकांत ने 19 दिसंबर 2021 को बैडमिंटन चैंपियनशिप ‘स्पेन’ में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन गएं हैं

Q5-किस राज्य सरकार ने ऋषभ पंत को राज्य का ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?

उत्तर – उत्तराखंड
हाल ही में 19 दिसंबर 2021 को ऋषभ पंत को उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य का ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है

Q6-इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी के नए अध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – मोहित जैन
वर्ष 2021-22 के अवधि के लिए इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी ‘INS’ के अध्यक्ष के रूप में द इकोनॉमिक टाइम्स के मोहित जैन को चुना गया है मोहित जैन ‘लक्ष्मीपति आदिमूलम’ का स्थान लेंगे

Q7-किस दिन ‘सुशासन’ सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है?

उत्तर – 20 से 26 दिसंबर 2021
20 से 26 दिसंबर 2021 के बीच केंद्र सरकार द्वारा ‘सुशासन’ सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग ‘DARPG’ द्वारा यह जानकारी मिली है

Q8-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 20 दिसंबर 2021
प्रतिवर्ष 20 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक क्षेत्र में एकजुटता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है

Q9-किस स्पेस एजेंसी ने हाल ही में 52 स्टारलिंक उपग्रहों को लांच किया है?

उत्तर – SpeceX
हाल ही में 18 दिसंबर 2021 को स्पेस एजेंसी SpeceX के रॉकेट ने कैलिफोर्निया बेस से 52 स्टारलिंक उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षा में पहुंचाया है

Q10-किस राज्य में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी महोत्सव शुरू हुआ है?

उत्तर – उत्तराखंड
हाल ही में उत्तराखंड राज्य में पहली बार 18 दिसंबर 2021 को तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी महोत्सव का शुभारंभ हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *