21 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 21 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 21 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
21 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस देश के शोधकर्ताओं ने गिरगिट जैसी कृतिम त्वचा विकसित की है?
उत्तर – दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरिया के शोधकर्ताओं ने गिरगिट जैसी रंग बदलने वाली कृतिम त्वचा विकसित की है यह अपने परिवेश से मेल खाने के लिए गिरगिट के जैसे अपने रंगों को जल्द ही समायोजित कर सकता है
Q2-किस राज्य के सरकार ने ‘म्यूजिक बस’ शुरू किया है?
उत्तर – दिल्ली
दिल्ली राज्य सरकार द्वारा एक ऐसा ‘म्यूजिक बस’ शुरू किया है जो छात्रों को ऑडियो प्रोडक्शन, ग्राफिक डिजाइनिंग और फिल्म निर्माण में प्रशिक्षण देगा
Q3-हाल ही में ‘मनोरमा महापात्र’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थीं?
उत्तर – साहित्यकार और पत्रकार
हाल ही में सितंबर 2021 में सबसे बड़े ओडियो दौनिक समाज की पूर्व संपादक, प्रख्यात ओडियो साहित्यकार और पत्रकार ‘मनोरमा महापात्र’ का निधन हो गया
Q4-अडानी एंटरप्राइजेज के CEO के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – संजय पुगलिया
अनुभवी पत्रकार संजय पुगलिया को समूह की मिडिया पहल का नेतृत्व करने के लिए अडानी एंटरप्राइजेज ने CEO और प्रधान संपादक के रूप में चुना है
Q5-किसने अपने वैकल्पिक उर्जा शाखा को बंद करने की घोषणा की है?
उत्तर – भारतीय रेलवे
भारत के रेलवे ने अपनी वैकल्पिक उर्जा शाखा इंडियन रेलवे ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ अल्टरनेटिव फ्यूल्स ‘IROAF’ को बंद कर देने का फैसला लिया है मुख्य रूप से वैकल्पिक उर्जा अनुसंधान, बायो-डीजल पर आधारित है
Q6-भारत की पहली महिला उत्खनन इंजीनियर कौन बनीं हैं?
उत्तर – शिवानी मीणा
कोल इंडिया की शाखा सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ‘CCL’ में एक ओपन कास्ट खदान में कार्य करने वाली पहली भारतीय महिला उत्खनन इंजीनियर शिवानी मीणा बन गयीं हैं शिवानी मीणा IIT जोधपुर की पूर्व छात्रा हैं
Q7-हाल ही में रेल विकास निगम ‘RVNL’ ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर – NHAI
हाल ही में रेल विकास निगम लिमिटेड ‘RVNL’ ने भारतमाला परियोजना के तहत पुरे भारत में मल्टी-मोडल लॉजिस्टिक्स पार्क ‘MMLP’ विकसित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ‘NHAI’ के साथ एक समझौता किया है
Q8-किसने अपने उपन्यास ‘पिरानेसी’ के लिए फिक्शन का प्रतिष्ठित महिला पुरस्कार जीता है?
उत्तर – सुजाना क्लार्क
हाल ही में सुजाना क्लार्क ने अपने काल्पनिक उपन्यास ‘पिरानेसी’ के लिए फिक्शन का प्रतिष्ठित महिला पुरस्कार जीता है सुजाना क्लार्क ब्रिटिश की लेखिका हैं
Q9-किस राज्य के मुख्यमंत्री ‘अमरिंदर सिंह’ ने अपने पद से इस्तीफा दिया है?
उत्तर – पंजाब
18 सितंबर 2021 को पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इससे पहले अमरिंदर सिंह वर्ष 2002 से 2007 तक पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री रह चुकें हैं
Q10-उत्तर प्रदेश के किस शहर में नवंबर 2021 तक मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू हो जायेंगी?
उत्तर – आगरा और कानपुर
नवंबर 2021 तक उत्तर प्रदेश राज्य के 2 शहरों आगरा और कानपुर में मेट्रो ट्रेन सेवाएं शुरू हो जायेंगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘योगी आदित्यनाथ’ ने इसकी जानकारी दी है