21 November 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 21 नवंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 21 November 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
21 November 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 19 नवंबर 2021
प्रतिवर्ष 19 नवंबर को पुरे विश्व में ‘अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को वर्ष 1999 में डॉ. जेरोम तिलकसिंह द्वारा स्थापित किया गया था
Q2-किस दिन ‘विश्व शौचालय दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 19 नवंबर 2021
हर साल 19 नवंबर को ‘विश्व शौचालय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है यह दिवस वैश्विक स्वच्छता संकट से निपटने के लिए कार्रवाई को प्रेरित करने के लिए एक आधिकारिक संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस है
Q3-किस दिन ‘गुरु नानक देव की 552वीं जयंती’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 19 नवंबर 2021
19 नवंबर 2021 को ‘गुरु नानक देव की 552वीं जयंती’ के रूप में मनाया गया है गुरु नानक देव जी का जन्म पाकिस्तान के तलवंडी नामक गांव में वर्ष 1469 में हुआ था
Q4-किस दिन प्रयागराज में इंदिरा मैराथन का आयोजन किया गया?
उत्तर – 19 नवंबर 2021
19 नवंबर 2021 को प्रयागराज में 36वां अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन का आयोजन किया गया वर्ष 1985 में इंदिरा मैराथन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के याद में किया गया था
Q5-किसने झांसी में भारत डायनेमिक्स परियोजना की आधारशिला रखी है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
19 नवंबर 2021 को झांसी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत डायनेमिक्स की एक आगामी उत्पादन सुविधा की आधारशिला रखी है इसको स्थापित करने के लिए 400 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत का खर्च आयेगा
Q6-किस दिन ‘रानी लक्ष्मी बाई की जयंती’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 19 नवंबर 2021
पुरे भारत में 19 नवंबर को ‘रानी लक्ष्मी बाई की जयंती’ के रूप में मनाया जाता है काशी के असीघाट वाराणसी के एक मराठी करहडे ब्राह्मण परिवार में 19 नवंबर 2021 को रानी लक्ष्मी बाई का जन्म हुआ था
Q7-किस दिन ‘विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह’ के रूप में मनाया जा रहा है?
उत्तर – 18 से 24 नवंबर 2021
प्रतिवर्ष 18 से 24 नवंबर के बीच ‘विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक रोगाणुरोधी प्रतिरोध के बारे में जागरूकता बढ़ाना है और इससे लड़ने के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है
Q8-किस दिन ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 19 नवंबर 2021
19 नवंबर को इंदिरा गांधी के जयंती के दिन ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है भारत की पहली महिला और अब तक की एक मात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 104वीं जयंती 19 नवंबर 2021 को मनाई गई है
Q9-किस दिन दिल्ली में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ़’ अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है?
उत्तर – 19 नवंबर 2021
19 नवंबर 2021 को दिल्ली राज्य सरकार ने शहर के 100 क्रॉसिंग पर अपने दो लंबे ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ़’ अभियान का दूसरा चरण शुरू किया है इस अभियान का उद्देश्य शहर में गाड़ी से होने वाले प्रदूषणों को कम करना है
Q10-हाल ही में किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास लेने की घोषणा की है?
उत्तर – एबी डिविलियर्स
वर्ष 2018 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अब क्रिकेट के सभी प्रारूपो से सन्यास लेने की घोषणा की है