21 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 21 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 21 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
21 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने किसको निदेशक के रूप में चुना है?
उत्तर – वनिता नारायण
19 जुलाई 2021 को HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने वनिता नारायण को एक अतिरिक्त निदेशक के रूप में चुना है
Q2-CSC ने किस यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है?
उत्तर – एमिटी यूनिवर्सिटी
भारत के ग्रामीण क्षेत्रो में लगभग 15 लाख छात्रों को पाठ्यक्रम देने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर CSC ने एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ समझौता किया है
Q3-किस दिन ‘अंतरिक्ष अन्वेषण दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 20 जुलाई 2021
प्रतिवर्ष 20 जुलाई को ‘अंतरिक्ष अन्वेषण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है यह दिवस अपोलो-11 पांचवा मानवयुक्त मिशन द्वारा चांद पर कदम रखने को चिन्हित करता है
Q4-मिजोरम राज्य के राज्यपाल कौन बनें है?
उत्तर – डॉ कंभमपति हरि बाबू
डॉ कंभमपति हरि बाबू मिजोरम राज्य के 22वें राज्यपाल बनें है
Q5-दुनिया के 5वें सबसे बड़े विदेशी मुद्रा भंडार धारक के रूप में कौन-सा देश उभरा है?
उत्तर – भारत
चीन, जापान, स्विट्जरलैंड और रूस के बाद भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार धारक के रूप में उभरा है
Q6-HCL टेक्नोलॉजी ने किसको नए अध्यक्ष एमेरिटस के रूप में चुना है?
उत्तर – शिव नादर
20 जुलाई 2021 को HCL टेक्नोलॉजी ने पांच साल की अवधि के लिए शिव नादर को नए अध्यक्ष एमेरिटस के रूप में चुना है
Q7-किसके द्वारा ‘राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार’ लांच किया गया है?
उत्तर – केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने ‘राष्ट्रीय रसद उत्कृष्टता पुरस्कार’ शुरू करने की घोषणा की है इस पुरस्कार को 31 अक्टूबर 2021 से विजेताओं को दिया जायेगा
Q8-किस राज्य के पुलिस ने महिलाओं के लिए ‘पिंक प्रोटेक्शन’ पहल शुरू किया है?
उत्तर – केरल पुलिस
केरल राज्य की पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘पिंक प्रोटेक्शन’परियोना नामक एक नई पहल शुरू किया है
Q9-बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने किसके साथ समझौता किया है?
उत्तर – NABARD
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र ने नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट NABARD के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है
Q10-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस’ मनाया गया है?
उत्तर – 20 जुलाई 2021
प्रतिवर्ष 20 जुलाई को ‘अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस’ के रूप में मनाया जाता है 12 दिसंबर 2019 में कहासभा ने 20 जुलाई को ‘अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस’ के रूप घोषित किया था
21 July 2021 Current Affairs – One Liner
⚫ जम्मू कश्मीर और लद्दाख राज्य के उच्च न्यायालय का नाम बदला गया।
⚫ टेनसेंट होल्डिंग्स ने वीडियो गेम कंपनी सूमो ग्रुप को खरीदने की घोषणा की है।
⚫ उत्तराखंड के राज्य सरकार पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजो के MBBS इंटर्न डॉक्टरों का मानदेय 7500 रूपये से बढ़ाकर 17000 रूपये प्रतिमाह कर दिया है।
⚫ फार्मूला वन में लुईस हैमिल्टन ने जीता ब्रिटिश ग्रांड प्रिक्स।
⚫ RBI के मुताबिक जून 2021 में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश दोगुना से अधिक 2.80 बिलियन अमेरिकी डॉलर हुआ।
⚫ रेजरपे ने AI आधारित जोखिम विश्लेषण प्लेटफ़ॉर्म TERA फिनलैब्स का किया अधिग्रहण।
⚫ जुलाई 2021 में विदेशी निवेशको ने शेयर बाजार से 4500 करोड़ रूपये की निकासी की है।
⚫ टम्बलर ने पॉकेट कास्ट्स कंपनी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
⚫ केंद्र सरकार ने विंटेज मोटर वाहनों के लिए जारी किया नया पंजीकरण।
⚫ त्रिपुरा राज्य सरकार ने ‘अगर वृक्ष’ की व्यावसायिक खेती को बढ़ाने और बढ़ावा देने के लिए शुरू की पहल।
⚫ रोसारी बायोटेक लिमिटेड ने 120 करोड़ रूपये में ट्राईस्टार इंटरमीडिएट्स का किया अधिग्रहण।