21 February 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 21 फरवरी 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 21 February 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
21 February 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में गृह मंत्रालय ने किसको आतंकवादी घोषित कर दिया है?
उत्तर – हरविंदर सिंह संधू
हाल ही में 17 फरवरी 2023 को हरविंदर सिंह संधू को गृह मंत्रालय द्वारा आतंकवादी घोषित कर दिया गया है क्योंकि वह आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा हुआ था और पाकिस्तान के लाहौर में रह रहा था
Q2-हाल ही में किस दिन जीएसटी काउंसलिंग की 49वीं बैठक का आयोजन किया गया?
उत्तर – 18 फरवरी 2023
हाल ही में 18 फरवरी 2023 को नई दिल्ली में जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया
Q3-किस दिन देशव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा?
उत्तर – 17 मार्च 2023
17 मार्च 2023 को एक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम के जरिए पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा राष्ट्रव्यापी पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्देश्य पेंशन भोगियों की शिकायतों का समाधान करना होगा
Q4-हाल ही में किस दिन रेलवे ने दिल्ली से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की है?
उत्तर – 17 फरवरी 2023
हाल ही में 17 फरवरी 2023 को भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत की गई है जो अयोध्या से जनकपुर तक यात्रा करेगी
Q5-हाल ही में सरकार ने किस संगठन को आतंकवादी घोषित किया है?
उत्तर – KTF और जम्मू कश्मीर गजनवी फोर्स
हाल ही में गैर कानूनी गतिविधि अधिनियम 1967 के तहत गृह मंत्रालय ने जम्मू कश्मीर गर्मी फोर्स और खालिस्तान टाइगर फोर्स KTF को आतंकवादी संगठन के रूप में घोषित कर दिया है
Q6-हाल ही में किस देश ने भारत के फ्रोजन सीफूड पर से प्रतिबंध हटा दिया है?
उत्तर – कतर
फीफा विश्व कप से ठीक पहले नवंबर 2022 में भारत से जाने वाले कुछ फ्रोजन सीफूड के आयतों पर कतर ने प्रतिबंध लगा दिया था लेकिन अब कतर ने वे सभी प्रतिबंध अस्थाई रूप से हटा दिया है
Q7-हाल ही में कहां पर नई भारतीय बीटल प्रजाति ‘ओमॉर्गस खानदेश’ देखी गई है?
उत्तर – पश्चिमी घाट
हाल ही में भारत के पश्चिमी घाट में फरवरी 2023 में बीटल की एक नई प्रजाति ओमॉर्गस खानदेश देखी गई है यह सूचना न्यूजीलैंड स्थित जर्नल जुटाक्सा में प्रकाशित एक पेपर के अनुसार प्राप्त हुई है
Q8-हाल ही में OECD के सेवा व्यापार प्रतिबंध सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा?
उत्तर – 47वें
हाल ही में आर्थिक सहयोग और विकास संगठन द्वारा आयोजित सेवा व्यापार प्रतिबंध सूचकांक 2022 में भारत फरवरी 2023 में 47वें स्थान पर रहा और साथ ही साथ रूस 48वें स्थान पर रहा
Q9-हाल ही में किसने ड्रोन के जरिए तपेदिक की दवाइयां पहुंचाने का ट्रायल किया है?
उत्तर – ऋषिकेश
हाल ही में फरवरी 2023 में उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल के जिला अस्पताल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान AIIMS के ऋषिकेश ने ड्रोन की मदद से तपेदिक की दवाइयों को पहुंचाने का ट्रायल किया है
Q10-किस राज्य ने वैश्विक व्यापार समुदाय के लिए G-20 संवाद मंच की मेजबानी की है?
उत्तर – मणिपुर
हाल ही में 17 से 20 फरवरी 2023 के बीच मणिपुर राज्य में B20 सम्मेलनों की मेजबानी की जो वैश्विक व्यापार समुदाय के लिए आधिकारिक G-20 संवाद मंच था जिसमें 23 देशों के प्रतिनिधियों, 26 विदेशी व्यापार प्रतिनिधियों और 24 राजपूत और राजनायिको ने भाग लिया