Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

21 August 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

21 August 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 21 अगस्त 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 21 August 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

21 August 2023 Current Affairs In Hindi

21 August 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में वैज्ञानिकों ने कहां पर सैलामेंडर की नई प्रजाति की खोज की है?

उत्तर – मणिपुर की पहाड़ी झील में
हाल ही में मणिपुर की पहाड़ी जिलों में भारतीय और रूसी वैज्ञानिकों ने सैलामेंडर के एक नई प्रजाति की खोज की है जिसका नाम टायलोटोट्रीटन जैमेंग रखा गया है

Q2-हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार प्रदान प्राप्त हुआ है?

उत्तर – महाराष्ट्र
हाल ही में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है

Q3-हाल ही में किसने डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल की शुरुआत की है?

उत्तर – मनसुख मंडाविया
हाल ही में 19 अगस्त 2023 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया और विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ ट्रेडोस एडनोम घेब्येयियस द्वारा डिजिटल स्वास्थ्य पर वैश्विक पहल की शुरुआत की गई है

Q4-कौन 22 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे?

उत्तर – नरेंद्र मोदी
22 अगस्त 2023 से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका और ग्रीस के चार दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे यह यात्रा 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ग्रीस की पहली यात्रा होगी

Q5-हाल ही में कुछ दिनों पहले कब विश्व मानवतावादी दिवस के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 19 अगस्त 2023
हाल ही में 19 अगस्त 2023 को विश्व मानवतावादी दिवस के रूप में मनाया गया है यह दिवस मानवीय कार्यों का सम्मान करने और बगदाद में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पर हमले की बरसी को चिन्हित करने के उद्देश्य से हर साल मनाया जाता है

Q6-हाल ही में किस दिन विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 19 अगस्त 2023
हाल ही में 19 अगस्त 2023 को विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया गया है यह दिवस चित्रों के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 19 अगस्त को मनाया जाता है

Q7-हाल ही में किस देश ने महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को हराया है?

उत्तर – स्वीडन
हाल ही में महिला विश्व कप में स्वीडन ने ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है स्वीडन की तरफ से दो खिलाड़ी फ्रिडोलिना रोल्फो और कोसोवरे असलानी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया

Q8-हाल ही में किसने 49वें जूनियर एक्वेटिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है?

उत्तर – राणा प्रताप
हाल ही में ओडीशा राज्य के भुवनेश्वर में आयोजित 29वीं सब जूनियर और 49वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप 2023 में झारखंड राज्य के राणा प्रताप ने अपना पहला स्वर्ण पदक अपने नाम किया है

Q9-हाल ही में किसके द्वारा नौवें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन का उद्घाटन किया गया है?

उत्तर – ओम बिरला
हाल ही में 21 अगस्त 2021 को उदयपुर में नौवें राष्ट्रमंडल सांसद संघ CAP भारत क्षेत्र सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा किया गया है यह एक दो दिवसीय सम्मेलन था

Q10-हाल ही में किसे बोलीविया में अगले राजदूत के रूप में चुना गया है?

उत्तर – विश्वास विदु सपकाल
हाल ही में वर्ष 1998 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी विश्वास विदु सपकाल को बोलीविया में नए राजपूत के रूप में चुना गया है इससे पहले वे पेरू में भारत के राजदूत के रूप में कार्यरत थे

One Reply to “21 August 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *