20 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 20 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 20 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
20 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-कब ‘अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 18 सितंबर 2021
हर साल 18 सितंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समान मूल्य के काम के लिए समान वेतन प्राप्त करने की दिशा में कार्रवाही को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता फैलाना है
Q2-तमिलनाडु राज्य के राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ली है?
उत्तर – रविंद्र नारायण रवि
हाल ही में रविंद्र नारायण रवि को तमिलनाडु राज्य के राज्यपाल के रूप में चुना गया है इनसे पहले तमिलनाडु राज्य के राज्यपाल ‘बनवारीलाल पुरोहित’ थें, मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी ने रविंद्र नारायण रवि को पद की शपथ 17 सितंबर 2021 को दिलाई है
Q3-कब ‘विश्व जल निगरानी दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 18 सितंबर 2021
प्रतिवर्ष 18 सितंबर को ‘विश्व जल निगरानी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्वभर में जल निगरानी और जल संसाधनों की सुरक्षा में जन जागरूकता और भागीदारी बढ़ाना है
Q4-किस प्रौद्योगिकी संस्थान के शोधकर्ताओं ने बारिश की बूंदों से बिजली उत्पन्न करने का उपकरण विकसित किया है?
उत्तर – IIT दिल्ली
बारिश की बूंदों, पानी की बूंदों, पानी की धाराओं और समुद्र की लहरों से भी बिजली उत्पन्न करने के लिए IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं एक उपकरण विकसित किया है
Q5-किसने श्रीनगर में स्मारक डाक टिकट का शुभारंभ किया है?
उत्तर – दुवेसिंह चौहान
17 सितंबर 2021 को केंद्रीय संचार राज्य मंत्री दुवेसिंह चौहान ने श्रीनगर में स्मारक डाक टिकट का शुभारंभ किया है जिसको श्रीनगर में जयमल राठौर की 515वीं जयंती पर उनके सम्मान में जारी किया गया था
Q6-कब ‘G-33 वर्चुअल अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक’ आयोजित की गयी थी?
उत्तर – 16 सितंबर 2021
16 सितंबर 2021 को इंडोनेशिया ने G-33 वर्चुअल अनौपचारिक मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित किया था यह बैठक G-33 के कृषि प्राथमिकता के मुद्दों और 30 नवंबर 2021 से 03 दिसंबर 2021 तक हो चुके 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मलेन के लिए आगे की रास्तों पर चर्चा करने के लिए आयोजित किया गया था
Q7-भारत और बांग्लादेश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए कहां पर नये यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया गया है?
उत्तर – पेट्रापोल
17 सितंबर 2021 को पेट्रापोल के इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट ‘ICP’ में भारत और बांग्लादेश के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक नये यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया गया है
Q8-किसने ‘G-20 शेरपाओं की बैठक’ में भाग लिया था?
उत्तर – पीयूष गोयल
G-20 शेरपाओं की 2 दिवसीय वर्चुअल बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने 15 और 16 सितंबर 2021 को भाग लिया था और इस बैठक की अध्यक्षता इटली के G-20 शेरपा राजदूत ‘लुइगी मैटियोलो’ ने किया था
Q9-कब ‘विश्व बांस दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 18 सितंबर 2021
प्रतिवर्ष 18 सितंबर को ‘विश्व बांस दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को तेजी से बढ़ने वाले घास के पौधे और बांस के बारें में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है
Q10-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 18 सितंबर 2021
हर सितंबर के तीसरे शनिवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है वर्ष 2010 में रेड पांडा नेटवर्क ने अंतर्राष्ट्रीय लाल पांडा दिवस की शुरुआत की थी