20 June 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 20 जून 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 20 June 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े,
20 June 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किसको ICC के नये मुख्य अभियोजक के रूप में चुना गया है?
उत्तर – करीम खान
ब्रिटिश के वकील करीम खान को हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में नये मुख्य अभियोजक के रूप में शपथ दिलाया गया
Q2-किस देश ने ‘वैक्सीन पासपोर्ट’ जरी करने की घोषणा की है?
उत्तर – जापान
जुलाई 2021 से जापान जापानी यात्रियों के लिए वैक्सीन पासपोर्ट उपलब्ध कराएगा
Q3-किस राज्य में पहली बार ’10 मीटर की शूटिंग रेंज’ का उद्घाटन किया गया?
उत्तर – जम्मू कश्मीर
17 जून 2021 को जम्मू कश्मीर में श्रीनगर के यूथ हॉस्टल में पहली बार ’10 मीटर की शूटिंग रेंज’ का उद्घाटन किया गया
Q4-किस दिन ‘ऑटिज्म प्राइड डे’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 18 जून 2021
18 जून 2021 को हर साल ‘ऑटिज्म प्राइड डे’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को पहली बार 2005 में एस्पिस फॉर फ्रीडम द्वारा मनाया गया था
Q5-एशियन डेवलपमेंट बैंक ADB ने किस देश को 250 मिलियन ऋण देने की मंजूरी दी?
उत्तर – बांग्लादेश
वित्त सुधारों में सहायता के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ADB ने बांग्लादेश को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर ऋण को मंजूरी दी है
Q6-किसके द्वारा लघु वित्त बैंक स्थापित किया जायेगा?
उत्तर – CFS
आरबीआई ने सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज को एक लघु वित्त बैंक स्थापित करने के लिए मंजूरी दे दी है
Q7-केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटन में होने वाली मृत्यु को कितने प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा?
उत्तर – 50 प्रतिशत
केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 तक सड़क दुर्घटन में होने वाली मृत्यु को 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा है
Q8-किस दिन ‘युद्ध यौन हिंसा उन्मूलन दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 19 जून 2021
19 जून 2021 को हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय युद्ध यौन हिंसा उन्मूलन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है और इसका उद्देश्य यौन हिंसा को समाप्त करने की जागरूकता के बारे में है
Q9-किस राज्य सरकार ने कोविड-19 के लिए ‘1690.46 करोड़ रूपये’ के सहायता पैकेज की घोषणा की?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा के मुख्य मंत्री नवीन पटनायक ने कोविड से प्रभावित भूमिहीन किसानों, श्रमिको आदि लोगो के लिए ‘1690.46 करोड़ रूपये’ के सहायता पैकेज की घोषणा की
Q10-IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड के MD और CEO के रूप में किसको चुना गया?
उत्तर – वी. वैधनाथन
IDFC फर्स्ट बैंक लिमिटेड के निदेशक मंडल ने वी. वैधनाथन को बैंक के MD और CEO के रूप में और 3 साल के लिए नियुक्त किया