20 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 20 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 20 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
20 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन ‘बर्मी शहीद दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 19 जुलाई 2021
प्रतिवर्ष म्यांमार में 19 जुलाई को ‘बर्मी शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को अरजारनी दिवस के रूप में भी जाना जाता है
Q2-किसने राज्यसभा के रूप में शपथ लिया है?
उत्तर – पी. वी. अब्दुल वहाब
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग IUML के नेता पी. वी. अब्दुल वहाब ने राज्यसभा के तीसरे कार्यकाल के लिए सदस्य के रूप में शपथ लिया है
Q3-किस राज्य में इंजीनियरिंग सहित सभी और भी व्यावसायिक पाठ्यक्रम कन्नड़ भाषा में पढाए जायेंगे?
उत्तर – कर्नाटक
कर्नाटक राज्य में अगले शैक्षणिक वर्ष से इंजीनियरिंग सहित सभी व्यावसायिक पाठ्यक्रम कन्नड़ भाषा में पढाए जायेंगे
Q4-ICC ने अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक में किन देशों को सदस्य बनाया?
उत्तर – मंगोलिया, ताजीकिस्तान और स्विट्जरलैंड
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC ने अपनी 78वीं वार्षिक आम बैठक में मंगोलिया, ताजीकिस्तान और स्विट्जरलैंड को सदस्य के रूप में शामिल किया है
Q5-किस राज्य में ‘यू तिरोत सिंग सियाम’ की 186वीं पुण्यतिथि मनाई गयी?
उत्तर – मेघालय
17 जुलाई 2021 को मेघालय राज्य में स्वतंत्रता सेनानी ‘यू तिरोत सिंग सियाम’ की 186वीं पुण्यतिथि मनाई गयी है
Q6-किस देश के शोधकर्ताओं ने सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर – जापान
जापान देश के शोधकर्ताओं ने 3001 किलोमीटर से अधिक लंबी दुरी के प्रसारण में 319 टेराबाइट्स प्रति सेकेंड पर वर्ल्ड की सबसे तेज इंटरनेट स्पीड का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है
Q7-6000 वनडे रन तक पहुंचाने वाले सबसे तेज भारतीय ओपनर कौन बने हैं?
उत्तर – शिखर धवन
18 जुलाई 2021 को शिखर धवन कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज ओपन में एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 रन तक पहुंचाने वाले सलामी बल्लेबाज बम गएं हैं
Q8-किस राज्य सरकार द्वारा ‘टेलीमेडिसिन केंद्र’ स्थापित किया जायेगा?
उत्तर – पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने आने वाले दो सालों में कम से कम 15000 ‘टेलीमेडिसिन केंद्र’ स्थापित करने की घोषणा की है
Q9-भारत ने किस देश के साथ नई ट्रेन सेवा शुरू की है?
उत्तर – नेपाल
नेपाल के कुर्था और भारत के जयनगर के बीच 18 जुलाई 2021 को ट्रेन के आवागमन का सफल परीक्षण किया गया है
Q10-किस बैंक के साथ मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड MSIL ने समझौता किया है?
उत्तर – बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र
मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने डीलर पार्टनर्स को इन्वेंट्री फाइनेंसिंग की पेशकश के लिए बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के साथ समझौता किया है
20 July 2021 Current Affairs – One Liner
⚫ 17 जुलाई 2021 को ‘विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस’ के रूप में मनाया गया है।
⚫ UNWEP ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली को बेहतर करने के लिए राजस्थान राज्य के साथ समझौता किया है।
⚫ महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2021।
⚫ केरल राज्य सरकार ने गर्भवती महिलओं के लिए लांच किया ‘मात्रिकवचम’ टीकाकरण अभियान।
⚫ आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने कापू समुदाय को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की।
⚫ सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर ने अपनी सेवा ‘फ्लीट’ बंद की।
⚫ हिमाचल प्रदेश राज्य में आरंभ की गयी मोक फ्रूट की खेती।
⚫ कर्नाटक राज्य का स्टोन बिल्डिंग कॉलेज सेटेलाइट विकसित करने वाला बना भारत का पहला सरकारी स्कूल।
⚫ क्रिसिस नाइट द्वारा लिखी पुस्तक ‘द ग्रेट बिग लायन’ को लांच किया गया।
⚫ भारत, श्रीलंका और मालद्वीप के बीच आयोजित किया गया वर्चुअल अभ्यास TTX-2021।