19 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 19 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 19 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

19 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस राज्य में केंद्र सरकार सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करेगा?
उत्तर – हरियाणा
केंद्र सरकार से हरियाणा राज्य सरकार को कुरुक्षेत्र में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति मिल गयी है
Q2-किस राज्य ने 158 समझौते ज्ञापनों को समाप्त किया है?
उत्तर – छत्तीसगढ़
2001 से 2018 के बीच छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने विभिन्न कंपनियों के बीच हस्ताक्षरित 158 समझौते ज्ञापनों को समाप्त किया है
Q3-AICTE ने कितने क्षेत्रीय भाषाओँ में BTech की अनुमति दी है?
उत्तर – 11 क्षेत्रीय भाषा
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद AICTE ने 11 क्षेत्रीय भाषा में BTech की अनुमति दी है इन भाषाओँ में हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, गुजरती, मलयालम, बंगाली, असमिया, पंजाबी, और उड़िया शामिल हैं
Q4-फिल्म प्रतियोगिता ‘खुशियों का आशियाना’ किसने शुरू किया है?
उत्तर – PMAY-U
प्रधानमंत्री आवास योजना – शहरी PMAY-U ने 18 वर्ष से अधिक लोगो के लिए एक फिल्म प्रतियोगिता ‘खुशियों का आशियाना’ शुरू किया है
Q5-किस देश के राष्ट्रपति ‘बशर-अल-असद’ ने चौथी बार शपथ लिया है?
उत्तर – सीरिया
सीरिया के राष्ट्रपति ‘बशर-अल-असद’ ने 95.1 प्रतिशत से अधिक वोट के साथ सीरिया में चौथे सात वर्ष के कार्यकाल के लिए शपथ लिया है
Q6-किस दिन ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 18 जुलाई 2021
हर वर्ष 18 जुलाई को ‘नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2009 में निर्धारित किया गया था इस दिवस को पहली बार 18 जुलाई 2010 में मनाया गया था
Q7-किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना’ शुरू किया जायेगा?
उत्तर – राजस्थान
राजस्थान राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना’ शुरू करने की घोषणा की है इस योजना के तहत किसानों को प्रतिमाह 1000 रूपये बिजली बिल के लिए अनुदान दिया जायेगा
Q8-BCIC के साथ किस राज्य सरकार ने समझौता किया है?
उत्तर – कर्नाटक
कर्नाटक सरकार और बैंगलोर चैंबर ऑफ़ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स BCIC के बीच समझौता हुआ है
Q9-16 जुलाई 2021 को ‘हरेला’ उत्सव किस राज्य में मनाया गया है?
उत्तर – उत्तराखंड
16 जुलाई 2021 को उत्तराखंड के कुमाऊ क्षेत्र में नई फसल की याद में मनाया जाने वाला त्यौहार कई क्षेत्रो में मनाया गया है
Q10-किस देश की नौसेना ने रिमोट कंट्रोल बंदूक प्राप्त किया है?
उत्तर – भारतीय नौसेना
आयुध निर्माणी तिरुचिरापल्ली ने भारतीय सौसेना को फिफ्टीन 12.7 mm M2 NATO स्थायीकृत रिमोट कंट्रोल बंदूक और 10 भारतीय तटरक्षक सौंपा है
19 July 2021 Current Affairs – One Liner
⚫ 17 जुलाई 2021 को ‘विश्व अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस’ के रूप में मनाया गया है।
⚫ वेब वर्क्स ने कर्नाटक राज्य सरकार के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
⚫ रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने जस्ट डायल में हिस्सेदारी खरीदी है।
⚫ टाटा पावर ने शहरो और राजमार्गो पर EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की है।
⚫ असम के वित्त मंत्री ने 16 जुलाई 2021 को वर्ष 2021-22 के लिए 566.20 करोड़ का बजटीय घाटा पेश किया है।
⚫ तालिबान में भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की हत्या कर दी गयी।
⚫ 16 जुलाई 2021 को चिनार कोर ने ‘विजय दिवस’ की 50वीं वर्षगाठ मनाई है।
⚫ भारतीय नौसेना को अमेरिकी नौसेना से दो MH-60R मल्टी रोल हेलीकॉप्टर प्राप्त हुए।
⚫ FIDE शतरंज विश्वकप में भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानानंद और अधिबान भास्कर ने जीत दर्ज की है।
⚫ MeitY ने मैपमाईइंडिया के साथ समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
⚫ सरकार ने किसानों के लिए डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म किसान सारथी लांच किया है।
⚫ इटली देश ने वेनिस लैगून से क्रूज जहाजों पर लगाया प्रतिबंध।
⚫ आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने जरी की रिटेल पार्क नीति 2021-2026।