19 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 19 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 19 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
19 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में ‘सुडोकू के गॉडफादर’ का निधन हो गया, उनका नाम क्या था?
उत्तर – माकी काजी
सुडोकू के गॉडफादर कहे जाने वाले Zeitgeist नंबर पहेली सुडोकू ने निर्माता माकी काजी का हाल ही में अगस्त 2021 में निधन हो गया माकी काजी की सबसे प्रसिद्ध रचना ‘सुडोकू’ वर्ष 1983 में आई थी
Q2-मुंबई में किसने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा का उद्घाटन किया है?
उत्तर – आदित्य ठाकरे
मुंबई के कोहिनूर भवन में महाराष्ट्र राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा का उद्घाटन किया है और इसको चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर EV चार्जिंग सोल्यूशंस ब्रांड पावर बैंक ने स्थापित किया है
Q3-किस बैंक ने ‘FRUITS’ पोर्टल को लांच किया है?
उत्तर – कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक ‘KVGB’
कर्नाटक राज्य सरकार के साथ मिलकर कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक ‘KVGB’ ने देश में अपनी तरह का पहला पोर्टल ‘किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सुचना प्रणाली FRUITS’ लांच किया है जहां सभी किसानों की जमीन और अन्य जानकारियां इकठ्ठा किया जा रहा है
Q4-किसके द्वारा गुजरात के सोमनाथ मंदिर में 83 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजना का उद्घाटन किया जायेगा?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
गुजरात राज्य के एतिहासिक सोमनाथ मंदिर में 20 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 83 करोड़ रूपये की विभिन्न परियोजना का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर प्रशासन के मुताबिक सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं
Q5-किस देश ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली विकास सहायता को रोक दी है?
उत्तर – जर्मनी
तालिबान के सत्ता में आने के बाद जर्मनी ने अफगानिस्तान को दी जाने वाली विकास सहायता पर रोक लगा दी है डेवलेपमेंट मंत्री ‘गर्ड मुलर’ ने घोषणा की है की विकास पर राज्य का सहयोग फ़िलहाल निलंबित है
Q6-किस देश ने चीन के साथ ऋण समझौते के लिए हस्ताक्षर किए हैं
उत्तर – श्रीलंका
कोविड-19 प्रतिक्रिया के लिए श्रीलंका ने चीन के साथ 2 बिलियन रेनमिनबी यानि की ‘308 मिलियन अमेरिकी डॉलर’ के ऋण समझौते के लिए हस्ताक्षर किए हैं अभी तक श्रीलंका को मार्च 2020 और अप्रैल 2021 में 2 चरणों में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर की ऋण सहायता मिल चुकी है
Q7-किस देश के शोधकर्ताओं ने ‘पाई’ के लिए नए रिकॉर्ड आंकड़े की गणना की है?
उत्तर – स्विटजरलैंड
स्विटजरलैंड के शोधकर्ताओं ने एक सुपरकंप्यूटर का उपयोग करके ‘pi’ के 62.8tn के आंकड़े को छूते हुए गणितीय स्थिरांक ‘pi’ की गणना में एक नया विश्व-रिकॉर्ड बनाया है इस गणना में 108 दिन 9 घंटे लगे है और इससे पहले ‘pi’ की गणना 50tn के आंकड़ो तक हुई थी
Q8-किस देश में ज्वालामुखी विस्फोट से एक नये ‘द्वीप’ का निर्माण हुआ है?
उत्तर – जापान
जापान में समुद्र के भीतर ज्वालामुखी विस्फोट ने एक नया भू-भाग बना दिया है इससे जापानी द्वीपसमूह बनाने वाले 6000 से अधिक द्वीपों को टोक्यो के दक्षिण भाग में लगभग 1200 किलोमीटर का एक नया अतिरिक्त भू-भाग मिला है
Q9-किसने अमेरिकी फर्म के साथ 5,375 करोड़ रूपये का अनुबंध किया है?
उत्तर – हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ‘HAL’
अमेरिकी GE एविएशन के साथ 99 F404-GE-IN20 इंजन और तेजस हल्के लड़ाकू विमान ‘LCA’ के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ‘HAL’ ने समर्थन सेवाओं की खरीद के लिए 5,375 करोड़ रूपये का अनुबंध किया है और 2029 तक इंजन की आपूर्ति की जाएगी
Q10-किसने CCS की बैठक की अध्यक्षता की है?
उत्तर – नरेंद्र मोदी
17 अगस्त 2021 को अफगानिस्तान के तालिबान अधिग्रहण की पृष्ठभूमि के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट कमिटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक की अध्यक्षता की है यह एक सरकारी निकाय है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से संबंधित है