18 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 18 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 18 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

18 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 जीता है?
उत्तर – चेन्नई सुपर किंग्स
15 अक्टूबर 2021 को दुबई में 14वें इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनों से हराकर अपना चौथा ख़िताब अपने नाम किया है
Q2-किस राज्य सरकार ने गुरुग्राम में ‘हेली-हब’ स्थापित करने की घोषणा की है?
उत्तर – हरियाणा
हरियाणा राज्य सरकार ने गुरुग्राम में ‘हेली-हब’ स्थापित करने के लिए एक स्थान की पहचान कर लिया है और इसके संबंध में केंद्र सरकार को जल्द ही एक प्रस्ताव भेजा जायेगा
Q3-किस दिन ‘वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 16 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ़ सोसाइटीज ऑफ़ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट ‘WFSA’ द्वारा ‘वर्ल्ड एनेस्थीसिया डे’ के रूप में मनाया जाता है
Q4- डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किस जगह पर किया है?
उत्तर – NSTL में
15 अक्टूबर 2021 को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थ ल का उद्घाटन नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला ‘NSTL’ विशाखापत्तनम में किया गया है
Q5-किस दिन ‘विश्व खाद्य दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 16 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष दुनियाभर में 16 अक्टूबर को ‘विश्व खाद्य दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य वैश्विक भूख से निपटाना और दुनियाभर में भूख मिटाने का प्रयास करना है
Q6-कर्नाटक बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – पंकज कुमार पांजा
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ‘RBI’ ने 14 नवंबर 2021 से 3 वर्षो के अवधि के लिए पंकज कुमार पांजा को कर्नाटक बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है
Q7-300 T20 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले विश्व क्रिकेटर कौन बनें हैं?
उत्तर – महेंद्र सिंह धोनी
15 अक्टूबर 2021 को दुबई में जीत हाशिल करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी 300 T20 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले पहले विश्व क्रिकेटर बन गएं हैं
Q8-किस दिन ‘विश्व रीढ़ दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 16 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को ‘विश्व रीढ़ दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर में रीढ़ की हड्डी में दर्द और विकलांगता के बोझ के बारे में जागरूकता फैलाना है
Q9-बच्चों को कोविड-19 का टिका देने वाला पहला राज्य कौन बनेगा?
उत्तर – तमिलनाडु
02 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को कोविड-19 का टिका लगाने वाला भारत का पहला राज्य तमिलनाडु बनेगा, जो टीकाकरण करने के लिए तैयार है इससे पहले गर्भवती महिलओं का टीकाकरण करने वाला पहला राज्य तमिलनाडु था
Q10-किस राज्य में 16 से 25 अक्टूबर 2021 तक हुनर हाट आयोजित किया जायेगा?
उत्तर – उत्तर प्रदेश
16 से 25 अक्टूबर 2021 तक हुनर हाट का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर में किया जायेगा यह आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देशभर में आयोजित किया जा रहा है