Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

18 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

18 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 18 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 18 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

18 August 2021 Current Affairs In Hindi
18 August 2021 Current Affairs In Hindi

18 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किस कंपनी ने ‘कैमरा इनोवेशन लैब’ की स्थापना करने की घोषणा की है?

उत्तर – ओप्पो
भारत में अपने हैदराबाद अनुसंधान एवं विकास केंद्र में ओप्पो ने एक नये कैमरा इनोवेशन लैब की स्थपाना करने के लिए एकदम तैयार है इस लैब में विभिन्न फोटोग्राफी और विडियोग्राफी परिदृश्यों के साथ विभिन्न प्रकाश स्रोतों का परीक्षण करने के लिए विशेष मशीने लगाई जायेंगी

Q2-किस राज्य में 4 नये जिलों की घोषणा की गयी है?

उत्तर – छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ‘भूपेश बघेल’ ने राज्य में 4 नये जिलों मोहला मानपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, शक्ति और मनेंद्रगढ़ के साथ साथ 18 नये तहसीलों की भी घोषणा की है छत्तीसगढ़ राज्य में अभी तक 28 जिलें थे और 4 जिलों के बढ़ने के बाद इनकी संख्या 32 हो जाएगी

Q3-किसने भारत में ’75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ चालू करने की घोषणा की है?

उत्तर – नरेंद्र मोदी
आजादी का अमृत महोत्सव को चिन्हित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के लिए 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 75 सप्ताह में शुरू करने की घोषणा की है

Q4-किस राज्य में ‘दुआरे सरकार’ परियोजना का दूसरा चरण शुरू हुआ?

उत्तर – पश्चिम बंगाल
16 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल राज्य में राज्य सरकार की मेगा आउटरीच परियोजना ‘दुआरे सरकार’ परियोजना का दूसरा चरण शुरू हुआ है दुआरे सरकार का अर्थ है ‘दरवाजे पर सरकार’ यह एक आउटरीच शिविरों के माध्यम से राज्य सरकार की लाभाकरी योजनाओं के वितरण के लिए एक पहल है

Q5-किस राज्य सरकार ने कृषि ऋण माफ़ी की पहल की शुरुआत की है?

उत्तर – तेलंगाना
16 अगस्त 2021 को तेलंगाना राज्य सरकार ने कृषि ऋण माफ़ी की पहल की शुरुआत की है सरकार ने 2000 करोड़ रूपये से अधिक के ऋण माफ़ करने की घोषणा की है इस पहल से तेलंगाना राज्य के 6 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा जिन किसानों ने 50 हजार रूपये तक का फसल ऋण लिया है

Q6-किस राज्य सरकार द्वारा ‘दलित बंधु योजना’ शुरू किया गया है?

उत्तर – तेलंगाना
16 अगस्त 2021 को तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने हुजूरनगर विधानसभा क्षेत्र के सालापल्ली गांव में ‘दलित बंधु योजना’ की सुरुआत किया है

Q7-केंद्र सरकार ने कोविड-19 पैकेज-II के तहत केरल राज्य के लिए कितने करोड़ रूपये आवंटित किए हैं?

उत्तर – 267.35 करोड़ रूपये
केंद्र सरकार ने केरल राज्य के लिए आपातकालीन कोविड-19 पैकेज-II के तहत 267 करोड़ 35 लाख रूपये आवंटित करने की घोषणा की है यह फंड राज्य में प्रभावी ढंग से कोविड-19 का प्रबंधन करेगा और स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाएगा

Q8-किसने ‘निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन’ पर खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है?

उत्तर – श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा
स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्षो के पूरा होने के उपलक्ष्य में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर MSME राज्य मंत्री श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने खादी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया है साथ ही भारत के 75 रेलवे स्टेशनों पर खादी इंडिया स्टॉल लगाए गएं हैं

Q9-किस राज्य ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन बोर्ड का गठन करने की घोषणा की है?

उत्तर – पश्चिम बंगाल
16 अगस्त 2021 को पश्चिम बंगाल राज्य में और अधिक कारखानों की स्थापना के सुविधा के लिए पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने एक औद्योगिक प्रोत्साहन बोर्ड के गठन के लिए मंजूरी दी है और इस आगामी बोर्ड का नेतृत्व मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा

Q10-किसने ‘रग रग में गंगा’ का सीजन-2 लांच किया है?

उत्तर – गजेंद्र सिंह शेखावत और अनुराग सिंह ठाकुर
16 अगस्त 2021 को लिकप्रिय श्रृंखला रग रग में गंगा के दुसरे सीजन का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री ‘गजेंद्र सिंह शेखावत’ और सुचना एवं प्रसारण मंत्री ‘अनुराग सिंह ठाकुर’ द्वारा किया गया है और 21 अगस्त 2021 को दूरदर्शन पर इसका पहला एपिसोड प्रसारित किया जायेगा

Q11-किस दिन ‘इंडोनेशियाई स्वतंत्रता दिवस’ मनाया गया है?

उत्तर – 17 अगस्त 2021
17 अगस्त को प्रतिवर्ष इंडोनेशिया अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है इंडोनेशिया को वर्ष 1945 में 17 अगस्त को नीदरलैंड से स्वतंत्रता घोषित किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *