18-19 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 18-19 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 18-19 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

18-19 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में किसको ‘NSIC’ के CMD के रूप में चुना गया है?
उत्तर – अलका नांगिया अरोड़ा
हाल ही में राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड ‘NSIC’ के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक CMD के रूप में अलका नांगिया अरोड़ा ने पद ग्रहण किया है
Q2-किस दिन ‘ITEC दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 16 सितंबर 2021
16 सितंबर 2021 को ढाका में भारतीय उच्चायोग ने 57वां भारतीय तकनिकी और आर्थिक सहयोग ‘ITEC दिवस’ के रूप में मनाया है और इस कार्यक्रम में बांग्लादेश के शिक्षा उपमंत्री मोहिबुल हसन भी शामिल हुए थें
Q3-ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार ड्रोन के निर्माण के लिए कितने करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा?
उत्तर – 5,000 करोड़ रूपये
हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जानकारी के मुताबिक 3 वर्षो में ड्रोन के निर्माण के लिए 5,000 करोड़ रूपये का अनुमानित राशि निवेश किया जायेगा
Q4-किसने भारत का पहला ‘यूरो ग्रीन बॉन्ड’ जारी किया है?
उत्तर – पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
15 सितंबर 2021 को विद्युत मंत्रालय के जानकारी के मुताबिक पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ‘PFC’ ने अपना पहला यूरो 300 मिलियन 7-वर्षीय यूरो बॉन्ड निर्गमन किया है
Q5-किसने यूएस-आधारित कोडिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘टाइन्कर’ का अधिग्रहण किया है?
उत्तर – बायजुज
16 सितंबर 2021 को K-12 क्रिएटिव कोडिंग प्लेटफ़ॉर्म ‘टाइन्कर’ का अधिग्रहण करने के लिए बायजुज ने एक निश्चित समझौता किया है
Q6-किस दिन ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 17 सितंबर 2021
प्रतिवर्ष 17 सितंबर को ‘विश्व रोगी सुरक्षा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है 72वीं विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा इस दिवस की स्थापना मई 2019 में की गयी थी
Q7-2020 में भारतीय शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में कितने प्रतिशत की कमी आई है?
उत्तर – 21 प्रतिशत
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ‘NCRB’ के रिपोर्ट के अनुसार भारतीय शहरों में महिलाओं के खिलाफ अपराध में वर्ष 2019 की तुलना में वर्ष 2020 में लगभग 21% की कमी आई है
Q8-हाल ही में कोटक महिंदा ने किस जर्मन कंपनी का अधिग्रहण किया है?
उत्तर – फोक्सवागन
हाल ही में कोटक महिंदा ने जर्मन कार निर्माण कंपनी ‘फोक्सवागन’ के कैप्टिव वाहन वित्त व्यवसाय के अधिग्रहण की घोषणा की है
Q9-किसने भारतीय क्रिकेट टीम की T20 कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है?
उत्तर – विराट कोहली
दुबई में T20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने T20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है विराट कोहली ने वर्ष 2017 में महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तानी संभाली थी
Q10-किस दिन 15वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मलेन उर्जा मंत्रियों की बैठक आयोजित की गयी?
उत्तर – 16 सितंबर 2021
16 सितंबर 2021 को 15वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मलेन उर्जा मंत्रियों की बैठक आयोजित की गयी थी भारत की ओर से केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री ‘कृष्ण पाल गुर्जर’ ने मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ बैठक में भाग लिया
Q11-हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने किस मोबाइल कंपनी के साथ समझौता किया है?
उत्तर – HONOR
चीन की स्मार्टफोन ब्रांड HONOR ने एंड-यूजर्स के लिए एक अधिक नवीन मोबाइल अनुभव लाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ एक रणनीतिक साझेदारी किया है
Q12-किस दिन ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 17 सितंबर 2021
प्रतिवर्ष 17 सितंबर को ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को हैदराबाद रियासत के भारतीय संघ एतिहासिक परिग्रहण को चिन्हित करने के लिए 17 सितंबर को मनाया जाता है
Q13-किसने नागालैंड के पहले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन किया है?
उत्तर – राजीव चंद्रशेखर
17 सितंबर 2021 को केंद्रीय उद्यमिता, कौशल विकास राज्य मंत्री ‘राजीव चंद्रशेखर’ नागालैंड के 2 दिवसीय यात्रा पर गएं थें और उन्होंने वहां ‘कोहिमा’ में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया सेंटर का उद्घाटन किया