17 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 17 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 17 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
17 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-किस दिन ‘विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 15 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को ‘विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है
Q2-किस राज्य सरकार ने हाल ही में लोगों के लिए ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ शुरू की है?
उत्तर – मणिपुर
14 अक्टूबर 2021 को अपने राज्य के सभी लोगों के लिए मणिपुर के मुख्यमंत्री ‘एन. बीरेन सिंह’ ने ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ का शुभारंभ किया है
Q3-किस दिन भारत-अमेरिका आर्थिक और वित्तीय भागीदारी वार्ता की 8वीं बैठक आयोजित की गयी?
उत्तर – 14 अक्टूबर 2021
14 अक्टूबर 2021 को वाशिंगटन डी. सी. में भारत-अमेरिका आर्थिक और वित्तीय भागीदारी वार्ता की 8वीं मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित की गयी है
Q4-किस देश ने अपना पहला ‘सौर अन्वेषण उपग्रह’ लांच किया है?
उत्तर – चीन
चीन ने अपने उत्तरी शांक्सी प्रांत के ताइयुआन सैटेलाइट लांच सेंटर से 13 अक्टूबर 2021 को अपना पहला ‘सौर अन्वेषण उपग्रह’ अंतरिक्ष में भेजा है
Q5-वर्ल्ड स्टील एसोशिएसन के अध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – सज्जन जिंदल
हाल ही में JSW स्टील लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सज्जन जिंदल को वर्ल्ड स्टील एसोशिएसन ‘WSA’ ने वर्ष 2021-2022 के लिए अध्यक्ष के रूप में चुना है
Q6-भारतीय बैंक संघ ‘IBA’ के नये अध्यक्ष के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – ए. के. गोयल
UCO बैंक के प्रबंध निदेशक ए. के. गोयल को भारतीय बैंक संघ ‘IBA’ ने अपना अध्यक्ष के रूप में चुना है इनसे पहले इस पद पर राजकिरण राय जी. थें
Q7-किस दिन ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 15 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को ‘विश्व छात्र दिवस’ के रूप में मनाया जाता है भारत के पूर्व राष्ट्रपति ‘डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम’ की जयंती के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है
Q8-इंडसइंड बैंक के नये मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – गोविंद जैन
इंडसइंड बैंक के नये मुख्य वित्तीय अधिकारी ‘CFO’ के रूप में गोविंद जैन को चुना गया है इनसे पहले 30 सितंबर 2021 को एस. वी. जरेगांवकर ने इंडसइंड बैंक के ‘CFO’ के पद से इस्तीफा दिया था
Q9-भारत ने कोकिंग कोल क्षेत्र में सहयोग पर किस देश के साथ समझौता किया है?
उत्तर – रूस
भारत ने कोकिंग कोल के क्षेत्र में सहयोग के लिए रूस के साथ समझौता किया है 14 अक्टूबर 2021 को रुसी उर्जा सप्ताह के दौरान इस्पात मंत्री राम चंद्र प्रसाद सिंह ने मास्को में रुसी संघ के उर्जा मंत्री निकोले शुलगिनोव से मुलाकात की
Q10-एक्सिस बैंक के दोबारा प्रबंध निदेशक ‘MD’ कौन बनें हैं?
उत्तर – अमिताभ चौधरी
14 अक्टूबर 2021 को भारतीय रिजर्व बैंक ‘RBI’ ने अमिताभ चौधरी को निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में 3 साल की अवधि के लिए नियुक्त किया है