Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

17 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

17 July 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 17 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 17 July 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

17 July 2021 Current Affairs In Hindi
17 July 2021 Current Affairs In Hindi

17 July 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-हाल ही में गिरा साराभाई का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थीं?

उत्तर – वास्तुकार
गिरा साराभाई का जुलाई 2021 में निधन हो गया वें एक प्रसिद्ध वास्तुकार और राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान की संस्थापक थीं

Q2-किस शहर में नरेंद्र मोदी ने रुद्राक्ष का उद्घाटन किया है?

उत्तर – वाराणसी
15 जुलाई 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सम्मलेन केंद्र रुद्राक्ष का उद्घाटन किया है

Q3-किस राज्य में पुरापाषाणकालीन गुफा चित्र मिले हैं?

उत्तर – हरियाणा
हरियाणा राज्य के एक चट्टानी और जंगली कोने में पुरापाषाणकालीन गुफा चित्रों की खोज की गयी है

Q4-केंद्र ने तमिलनाडु को दूसरी और तीसरी लहर की रोकथाम के लिए कितने करोड़ रूपये दिए हैं?

उत्तर – 800 करोड़
केंद्र ने तमिलनाडु राज्य को कोविड-19 के दूसरी और तीसरी लहर की रोकथाम के लिए राहत पैकेज के रूप में 800 करोड़ रूपये दिए हैं

Q5-असम के किस जिले ने राष्ट्रीय रजत SKOCH अवार्ड जीता है?

उत्तर – कछार
असम राज्य के कछार जिले ने पुष्टि निर्भौर के लिए राष्ट्रीय रजत SKOCH अवार्ड जीता है

Q6-नासा ने किस ग्रह के चंद्रमाओं में मीथेन की उच्च सांद्रता की खोज की है?

उत्तर – शनि
नासा ने अपने कैसिनी अंतरिक्ष यान की मदद से शनि ग्रह के चंद्रमाओं में मीथेन की उच्च सांद्रता की खोज की है

Q7-किस देश के पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन का निधन हो गया?

उत्तर – पाकिस्तान
जुलाई 2021 में पाकिस्तान देश के पूर्व राष्ट्रपति ममनून हुसैन का निधन हो गया ममनून हुसैन 1940 में आगरा में पैदा हुए थे और 1947 में अपने माता पिता के साथ पाकिस्तान चले गएं थें

Q8-किसने UNICEF के कार्यकारी निदेशक के पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है?

उत्तर – हेनरीटा फोर
UNICEF के कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोर का इस्तीफा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने स्वीकार कर लिया है

Q9-किसने भारत के लिए सेब निर्यात किए हैं?

उत्तर – UK ने
50 वर्षो में पहली बार UK ने इंग्लैंड से भारत को सेब निर्यात किए हैं

Q10-किसको 10 वर्ष का दुबई गोल्डन वीजा मिला है?

उत्तर – सानिया मिर्जा
आधिकारिक तौर पर सानिया मिर्जा को 10 वर्ष का दुबई गोल्डन वीजा मिला है इससे उनको संयुक्त अरब अमीरात में 10 वर्ष के निवास की अनुमति मिलेगी

17 July 2021 Current Affairs – One Liner

बाबर आजम वनडे में सबसे तेज 14 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गएं हैं

APEDA ने 15 जुलाई 2021 को दुबई में आम प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया

गुजरात सरकार ने ITRA के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है

15 जुलाई 2021 को BRICS श्रम और रोजगार मंत्रियो के घोषणापत्र को अपनाया गया

भारत और रूस देश ने कोकिंग कोल के क्षेत्र में समझौता किया है

वासिम जाफर को ओडिशा सीनियर टीम के कोच के रूप में चुना गया

केंद्र सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों का मंहगाई भत्ता 17% से बढ़ाकर 28% कर दिया है

ISRO ने गंगनयान कार्यक्रम के लिए विकास इंजन पर 3वां सफल परीक्षण किया

भारत का पहला ग्रेट एटीएम हरियाणा के गुरुग्राम में खोला गया

भारत ने 594 किलोमीटर लंबे दुसरे सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे को मंजूरी दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *