17 December 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 17 दिसंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 17 December 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

17 December 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में NASA के किस अंतरिक्ष यान ने पहली बार सूर्य को छुआ है?
उत्तर – पार्कर सोलर
हाल ही में अंतरिक्ष एजेंसी NASA के यान ‘पार्कर सोलर’ ने इतिहास में पहली बार सूर्य के कोरोना को छुआ है जो लगभग 2 मिलियन डिग्री फारेनहाइट का एक अधिकतम वातावरण है
Q2-हाल ही में ‘गुडडॉट’ ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है?
उत्तर – नीरज चोपड़ा
हाल ही में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को पौधा-आधारित मीट कंपनी ‘गुडडॉट’ ने अपना ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है इस फार्म की स्थापना वर्ष 2016 में दीपक परिहार और सिन्हा ने किया था
Q3-किसने खेलो इंडिया महिला अंडर-21 हॉकी लीग का शुभारम्भ किया है?
उत्तर – अनुराग ठाकुर
हाल ही में 15 दिसंबर 2021 को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया महिला अंडर-21 हॉकी लीग का शुभारम्भ किया है
Q4-किस दिन ‘सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पूण्यतिथि’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 15 दिसंबर 2021
हाल ही में 15 दिसंबर 2021 को ‘सरदार वल्लभभाई पटेल की 71वीं पूण्यतिथि’ के रूप में मनाया गया है उनका निधन वर्ष 1950 में हुआ था और उनको भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है
Q5-हाल ही में एक्सिस बैंक ने किसको गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में चुना है?
उत्तर – आशीष कोटेचा
बैन कैपिटल के नामित, आशीष कोटेचा को एक्सिस बैंक के बोर्ड ने अतिरिक्त गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए मंजूरी दे दी है
Q6-किसको ‘स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया’ से सम्मानित किया जायेगा?
उत्तर – सुनील गावस्कर
प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया ‘SJFI’ मेडल से महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को सम्मानित किया जायेगा
Q7-हाल ही में किसके द्वारा ‘राज कपूर: द मास्टर ऐट वर्क’ का विमोचन किया गया?
उत्तर – एम. वेकैंया नायडू
हाल ही में 14 दिसंबर 2021 को उपराष्ट्रपति एम. वेकैंया नायडू द्वारा राहुल स्वैल जी की पुस्तक ‘राज कपूर: द मास्टर ऐट वर्क’ का विमोचन किया गया
Q8-किसके द्वारा ‘प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ़ ऑन्कोलॉजी’ पुस्तक का विमोचन किया गया?
उत्तर – जगदीश मुखी
हाल ही 14 दिसंबर 2021 को असम के राज्यपाल जगदीश मुखी द्वारा ‘प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस ऑफ़ ऑन्कोलॉजी’ पुस्तक का विमोचन किया गया है
Q9-किस राज्य सरकार ने 11 नए साइबर अपराध और आर्थिक अपराध पुलिस स्टेशन खोलने की घोषणा की है?
उत्तर – ओडिशा
हाल ही में ओडिशा राज्य सरकार नवीन पटनायक ने राज्य में 11 नए साइबर अपराध और आर्थिक अपराध पुलिस स्टेशन खोलने की घोषणा की है
Q10-15-17 दिसंबर 2021 के बीच राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किस देश का दौरा किया?
उत्तर – बांग्लादेश
हाल ही में 15 से 17 दिसंबर 2021 के बीच राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने बांग्लादेश देश का 3 दिवसीय दौरा किया यह दौरा ढाका के 50वें विजय दिवस समारोह के सन्दर्भ में था