Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

16 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

16 October 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 16 अक्टूबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 16 October 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

16 October 2021 Current Affairs In Hindi
16 October 2021 Current Affairs In Hindi

16 October 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-किसने 14 अक्टूबर 2021 को SCO द्वारा आयोजित एक वेबिनार को संबोधित किया है?

उत्तर – राजनाथ सिंह
हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 14 अक्टूबर 2021 को शंघाई सहयोग संगठन ‘SCO’ द्वारा आयोजित सशस्त्र बलों में महिलाओं की भूमिका पर एक वेबिनार में उद्घाटन भाषण दिया है

Q2-किस दिन ‘अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस’ के रूप में मनाया गया है?

उत्तर – 14 अक्टूबर 2021
प्रतिवर्ष 14 अक्टूबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस’ के रूप में मनाया जाता है इस दिवस की स्थापना WEEE फोरम ने किया था जो ई-कचरा संग्रह योजनाओं का एक अंतर्राष्ट्रीय संघ है

Q3-सितंबर 2021 में भारत की खुदरा मुद्रास्फीति घटकर कितने प्रतिशत पर पहुंचा?

उत्तर – 4.35%
सितंबर 2021 में सरकारी आंकड़ो के अनुसार मुख्य रूप से खाद्य कीमतों में आई कमी के वजह से खुदरा मुद्रास्फीति घटकर 4.35% पर पंहुच गया है

Q4-सितंबर 2021 में भारत-चीन व्यापार रिकॉर्ड कितने बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा?

उत्तर – 90.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर
भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय व्यापार की मात्रा सितंबर 2021 के अंत तक कुल 90.37 बिलियन अमेरिकी डॉलर पर पहुंच गया, यह जानकारी दोनों देशों के सीमा शुल्क प्रशासन ने जारी किया है

Q5-अक्षय उर्जा निवेश आकर्षण सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा?

उत्तर – तीसरे
हाल ही में कंसल्टेंसी फर्म EY द्वारा जारी किए गये 58वें रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रैक्टिवनेस इंडेक्स ‘RECAI’ में इंडिया ने अपना तीसरा स्थान बरक़रार रखा है

Q6-किसने तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का अधिग्रहण किया है?

उत्तर – अडानी समूह
14 अक्टूबर 2021 से भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ‘AAI’ से तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रखरखाव और विकास का कार्यभार संभालने के लिए अडानी समूह एकदम तैयार है

Q7-चीन के बाद सबसे बड़ा बिटकॉइन खनन केंद्र कौन-सा देश बना है?

उत्तर – अमेरिका
हाल ही में विश्व के बिटकॉइन खनन केंद्र के सबसे बड़े हिस्से के रूप में चीन देश को पीछे छोड़ते हुए संयुक्त राज्य अमेरिका आगे निकल गया है

Q8-किस वर्ष तक ‘स्वच्छ भारत मिशन शहरी’ जारी रहेगा?

उत्तर – वर्ष 2025-26
‘स्वच्छ भारत मिशन शहरी’ को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने वर्ष 2025-26 तक जारी रखने के लिए मंजूरी दे दिया है इस मिशन के लिए 1,41,600 करोड़ रूपये के वित्तीय परिव्यय को अंतिम रूप दिया गया है

Q9-किसने ग्रीन ग्रिड्स पहल के मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित किया है?

उत्तर – आर. के. सिंह
13 अक्टूबर 2021 को ग्रीन ग्रिड्स इनिशिएटिव-वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड, नॉर्थवेस्ट यूरोप को-ऑपरेटिव इवेंट के मंत्रिस्तरीय सत्र को बिजली नवीन और नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर. के. सिंह ने संबोधित किया है

Q10-NPCI भारत बिलपे और किसने ‘क्लिकपे’ लांच करने के लिए समझौता किया है?

उत्तर – फोनपे
हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ‘NPCI’ भारत बिल पे लिमिटेड ‘NBBL’ के साथ फोनपे ने अपने ग्राहकों के लिए क्लिकपे लांच करने के लिए एक समझौता किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *