16 December 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 16 दिसंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 16 December 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

16 December 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-जल जीवन मिशन के तहत किस राज्य को 604 करोड़ का केंद्रीय अनुदान मिला है?
उत्तर – जम्मू और कश्मीर
हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य में जल जीवन मिशन के कार्य में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने 604 करोड़ रूपये का अनुदान दिया है
Q2-किस राज्य सरकार ने हाल ही में पेयजल आपूर्ति योजना को मंजूरी दी है?
उत्तर – उत्तराखंड
हाल ही में 13 दिसंबर 2021 को जल जीवन मिशन के तहत हुई राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति ‘SLSSC’ की बैठक में उत्तराखंड राज्य सरकार ने 56.7 करोड़ रूपये के पेयजल आपूर्ति योजना को मंजूरी दी है
Q3-किसने NFDC, फिल्म प्रभाग और CFSI का पदभार ग्रहण किया है?
उत्तर – रविंदर भाकर
हाल ही में 13 दिसंबर 2021 को नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ‘NFDC’ फिल्म डिवीजन के MD और चिल्ड्रन फिल्म सोसाइटी ऑफ़ इंडिया ‘CFSI’ के CEO के रूप में रविंदर भाकर ने पद ग्रहण किया है
Q4-किस राज्य में ‘माँ उमिया धाम विकास परियोजना’ की आधारशिला रखी गयी है?
उत्तर – गुजरात
हाल ही में 13 दिसंबर 2021 को गुजरात राज्य में ‘माँ उमिया धाम विकास परियोजना’ की आधारशिला भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई है
Q5-किसके द्वारा ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम शुरू किया गया?
उत्तर – अरविंद केजरीवाल
हाल ही में 13 दिसंबर 2021 को दिल्ली राज्य सरकार अरविंद केजरीवाल द्वारा ‘दिल्ली की योगशाला’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है
Q6-किसको 2021 के लिए टाइम पत्रिका का ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ नामित किया गया?
उत्तर – एलन मस्क
हाल ही में 2021 के लिए टाइम पत्रिका का ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ एटेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क को नामित किया गया है वर्ष 2020 के लिए टाइम पत्रिका का ‘पर्सन ऑफ़ द ईयर’ जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुना गया था
Q7-किसने सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफल परिक्षण किया है?
उत्तर – DRDO
हाल ही में 13 दिसंबर 2021 को DRDO ने विकसित लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो ‘SMART’ प्रणाली का सफल परिक्षण किया है
Q8-किस दिन सरकार ने ‘एनिमल हसबेंडरी स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ का दूसरा संस्करण शुरू किया गया है?
उत्तर – 13 दिसंबर 2021
हाल ही में 13 दिसंबर 2021 को पशुपालन और डेयरी विभाग ने स्टार्टअप इंडिया के साथ ‘एनिमल हसबेंडरी स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज’ का दूसरा संस्करण लांच किया है
Q9-किस दिन ‘राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस’ के रूप में मनाया गया है?
उत्तर – 14 दिसंबर 2021
प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को ‘राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है यह दिवस उर्जा के महत्व और कम उर्जा का उपयोग करके उर्जा के संरक्षण के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है
Q10-पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ‘PCB’ के CEO के रूप में किसको चुना गया है?
उत्तर – फैसल हसनैन
हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ‘PCB’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO के रूप में फैसल हसनैन को चुना गया है इनसे पहले इस पद पर वसीम खान थें