Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

16 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

16 August 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 16 अगस्त 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 16 August 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

16 August 2021 Current Affairs In Hindi
16 August 2021 Current Affairs In Hindi

16 August 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-होमलेन के पहले ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – महेंद्र सिंह धोनी
होम इंटीरियर ब्रांड होमलेन के पहले ब्रांड एंबेसडर और इक्विटी पार्टनर महेंद्र सिंह धोनी बन गएं है होमलेन में महेंद्र सिंह धोनी के साथ 3 वर्ष की रणनीति साझेदारी किया है वर्ष 2014 में होमलेन की स्थापना हुई थी और यह एक डेकोर और फर्निशिंग स्टार्टअप कंपनी है

Q2-किस राज्य सरकार ने ‘वॉलमार्ट वृद्धि’ के साथ समझौता किया है?

उत्तर – हरियाणा
हाल ही में वॉलमार्ट वृद्धि और प्रौद्योगिकी मंच ‘हक़दर्शक’ के साथ हरियाणा राज्य सरकार ने एक समझौता किया है वॉलमार्ट वृद्धि को विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए जाना जाता है जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्घमो के लिए तैयार किया गया है

Q3-किस राज्य के पुलिस को राष्ट्रपति पुलिस पदक दिए जायेंगे?

उत्तर – राजस्थान
15 अगस्त 2021 स्वतंत्रता दिवस के दिन राजस्थान राज्य के 2 पुलिस अधिकारीयों अशोक कुमार राठौर और बीजू जॉर्ज जोसेफ को राष्ट्रपति पुलिस पदक और राज्य के 19 पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारियों को पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है

Q4-किस राज्य ने विद्युत उपयोगिता कंपनी ‘NEEPCO’ के साथ समझौता किया है?

उत्तर – अरुणाचल प्रदेश
14 अगस्त 2021 को अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में 2 जलविद्युत परियोजनाओं के लिए विद्युत उपयोगिता कंपनी नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन ‘NEEPCO’ के साथ एक समझौता किया है और यह समझौता राज्य के ‘तवांग’ में 90 मेगावाट परियोजना और ‘पश्चिम कामेंग’ में 120 मेगावाट का संयंत्र स्थापित करने के लिए किया गया है

Q5-किस महिला ने ‘SAMVAD’ के दुसरे चरण का शुभारंभ किया है?

उत्तर – स्मृति जुबिन ईरानी
14 अगस्त 2021 को केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने बेंगलुरु में SAMVAD कार्यक्रम के दुसरे चरण का शुभारंभ किया है यह कार्यक्रम एक राष्ट्रीय पहल है जो बाल संरक्षण और मानसिक स्वास्थ्य और मनोसामाजिक देखभाल के लिए कार्यरत है

Q6-हाल ही में किस देश ने ‘गजनवी मिसाइल’ का सफल परीक्षण किया है?

उत्तर – पाकिस्तान
12 अगस्त 2021 को पाकिस्तान देश ने सर्फेस-टू-सर्फेस परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल परीक्षण किया है गजनवी मिसाइल काई तरह के वारहेड को 290 किलोमीटर की रेंज तक पहुंचाने में सक्षम है

Q7-15 अगस्त 2021 को भारत का कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है?

उत्तर – 75वां
15 अगस्त 2021 को भारत ने अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत हुई थी और इसका नेतृत्व गांधी जी ने किया था लगभग 200 सालों के ब्रिटिश शासन को समाप्त करने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली थी

Q8-जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने छात्रों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के किए किसके साथ समझौता किया है?

उत्तर – अक्षय पात्रा फाउंडेशन
केंद्र शासित प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 15,000 छात्रों को पका हुआ भोजन उपलब्ध कराने के किए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अक्षय पात्रा फाउंडेशन के साथ एक समझौता किया है अक्षय पात्रा फाउंडेशन का मुख्यालय बेंगलुरु में है और यह एक गौर-लाभकारी संगठन है

Q9-किस राज्य सरकार ने ‘देशभक्ति पाठ्यचर्या’ की घोषणा की है?

उत्तर – दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगाठ पर दिल्ली राज्य सरकार अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के मन में देशभक्ति की भावना प्रकट करने के लिए अपने राज्य के स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यचर्या की घोषणा किया है

Q10-किस अंतरिक्ष एजेंसी ने ‘हेल्थ QUEST अध्ययन’ का उद्घाटन किया है?

उत्तर – इसरो
4 अगस्त 2021 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘ISRO’ ने हेल्थ QUEST स्टडी ‘हेल्थ क्वालिटी अपग्रेडेशन इनेबल्ड बाय स्पेस टेक्नोलॉजी ऑफ़ इसरो’ का उद्घाटन किया है इसका उद्देश्य मानवीय त्रुटियों को कम करना और अस्पतालों की आपातकालीन और इंटेंसिव केयर यूनिट्स में सेवा प्रदाना है

Q11-सरकार ने किसके लिए ‘सोनचिरैया ब्रांड’ लांच किया है?

उत्तर – SHG उत्पादों
शहरी स्वयं सहायता समूह ‘SHG’ द्वारा बनाये गये उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने एक सिंगल ब्रांड सोनचिरैया को शुरू किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *