16 April 2023 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से संबंधित 16 अप्रैल 2023 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 16 April 2023 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।
16 April 2023 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer
Q1-हाल ही में किस दिन अफगानिस्तान पर दूसरी चतुर्भुज बैठक आयोजित की गई?
उत्तर – 13 अप्रैल 2023
हाल ही में 13 अप्रैल 2023 को अफगानिस्तान पर रूस, चीन, ईरान और पाकिस्तान की दूसरी चतुर्भुज बैठक आयोजित किया गया, यह बैठक उज़्बेकिस्तान के समरकंद में आयोजित की गई थी
Q2-हाल ही में किसे LIC ने मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में चुना है?
उत्तर – रत्नाकर पटनायक
हाल ही में 12 अप्रैल 2023 को भारतीय जीवन बीमा निगम LIC ने मुख्य निवेश अधिकारी के रूप में रत्नाकर पटनायक को चूना है और साथ ही साथ पी सी पैकरे को मुख्य जोखिम अधिकारी नियुक्त करने के लिए घोषणा किया है
Q3-हाल ही में किस दिन वैशाखी और बोहाग बिहू उत्सव मनाया गया है?
उत्तर – 14 अप्रैल 2023
हाल ही में 14 अप्रैल 2023 वैशाखी और बोहाग उत्सव के रूप में मनाया गया है यह उत्सव हरियाणा और पंजाब के छेत्र हर साल मनाया जाता है
Q4-हाल ही में किसने तेलंगाना में अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है?
उत्तर – चंद्रशेखर राव
हाल ही मे तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने 14 अप्रैल 2023 को हैदराबाद के हुसैन सागर झील में डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया है यह प्रतिमा भारत में डॉ भीमराव अंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी
Q5-हाल ही में किस दिन अंबेडकर सर्किट पर भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है?
उत्तर – 14 अप्रैल 2023
हाल ही में डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य में 14 फरवरी 2023 को नई दिल्ली से अंबेडकर सर्किट पर भारत गौरव ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है
Q6-हाल ही मे कहां पर भारत-स्पेन आर्थिक सहयोग बैठक का 12वां सत्र आयोजित किया गया?
उत्तर – नई दिल्ली
हाल ही में 13 अप्रैल 2023 को नई दिल्ली मे भारत-स्पेन में संयुक्त आर्थिक सहयोग आयोग JCEC का 12वां सत्र आयोजित किया गया जिसमे दोनों देशों ने वर्ष 1972 में स्थापित भारत और स्पेन संयुक्त आयोग तंत्र का स्वर्ण जयंती संस्करण भी मनाया
Q7-हाल ही में कहां पर G20 वित्त मंत्रीयों FMCBG की दूसरी बैठक आयोजित की गई?
उत्तर – वाशिंगटन डी सी
हाल ही मे 13 अप्रैल 2023 को वाशिंगटन डी सी में भारतीय G20 प्रेसिडेंसी के तहत G20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नर्स FMCBG की दूसरी बैठक आयोजित की गई जिसमें लगभग 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया
Q8-किस दिन वाराणसी में कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों की G20 MACS बैठक आयोजित की जाएगी?
उत्तर – 17 से 19 अप्रैल 2023
17 से 19 अप्रैल 2023 के बीच उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी में G20 में कृषि प्रमुख वैज्ञानिकों MACS की 12वीं बैठक आयोजित की जाएगी जिस बैठक में MAHARISHI पहल पर चर्चा की जाएगी
Q9-हाल ही मे खेलो इंडिया के तहत सरकार ने कितने करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की है?
उत्तर – 3200 करोड़ रुपए
हाल ही मे 14 अप्रैल 2023 को केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यह घोषणा किया है कि सरकार ने खेलो इंडिया अभियान के तहत 5 वर्ष में खेल सुविधाओं पर 3200 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला लिया है
Q10-किस टीवी चैनल पर “धरोहर भारत की पुनरुत्थान की कहानी” प्रदर्शित की जाएगी?
उत्तर – दूरदर्शन
पिछले कुछ वर्षों में सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए दूरदर्शन टीवी चैनल “धरोहर भारत की पुनरुत्थान की कहानी” नामक एक प्रसारण प्रदर्शित करेगा