Daily Current Affairs | प्रश्न उत्तर

15 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

15 September 2021 Current Affairs In Hindi Daily Current Affairs से सम्बंधित 15 सितंबर 2021 करेंट अफेयर्स के Top Question Answer सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे- GROUP-D, RPF, CONSTABLE, SI, NDA, NAVY, SSC CHSL, UPSC, NTPC, CGL, RAILWAY, FCI, GD Etc. के लिए 15 September 2021 Current Affairs In Hindi सभी EXAMS के लिए Top Question Answer जरुर पढ़े।

15 September 2021 Current Affairs In Hindi
15 September 2021 Current Affairs In Hindi

15 September 2021 Current Affairs In Hindi – Top Question Answer

Q1-कौन-सी कंपनी ‘इसरो’ के साथ औपचारिक रूप से समझौता करने वाली पहली निजी कंपनी बन गयी है?

उत्तर – स्काईरूट एयरोस्पेस
‘इसरो’ के साथ औपचारिक रूप से समझौता करने वाली पहली निजी कंपनी हैदराबाद में स्थित अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ बन गई है

Q2-गुजरात राज्य के नये ‘मुख्यमंत्री’ के रूप में किसने शपथ ली है?

उत्तर – भूपेंद्र पटेल
12 सितंबर 2021 को गुजरात राज्य के नये मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्र पटेल को चुना गया है और भूपेंद्र पटेल ने 13 सितंबर 2021 को गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है? इनसे पहले गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री ‘विजय रूपाणी’ थें जिन्होंने 11 सितंबर 2021 को इस्तीफा दिया था

Q3-किसको ‘2021 US’ ओपन पुरुष फ़ाइनल का ताज पहनाया गया?

उत्तर – डेनियल मेदवेदेव
‘2021 US’ ओपन पुरुष फ़ाइनल का ताज रूस के डेनियल मेदवेदेव को पहनाया गया है डेनियल मेदवेदेव ने विश्व के नंबर एक ‘नोवाक जोकोविच’ को हराया है

Q4-किस राज्य के ‘श्रीनगर’ में 5 दिवसीय महिला उद्यमिता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया?

उत्तर – जम्मू कश्मीर
श्रीनगर के कश्मीर हाट में 11 सितंबर 2021 को जम्मू कश्मीर हस्तशिल्प और हथकरघा विभाग के सहयोग से एक्सीडिंग इवेंट एक्सपेक्टेशंस ‘EREIGNIS’ द्वारा एक अखिल महिला उद्यमिता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है

Q5-किस राज्य के ‘रानीखेत’ में देश का सबसे बड़ा ओपन-एयर फर्नेरी का उद्घाटन किया गया?

उत्तर – उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत में 12 सितंबर 2021 को भारत का सबसे बड़ा ओपन-एयर फर्नेरी का उद्घाटन किया गया

Q6-हाल ही में ‘अजीज हाजिनी’ का निधन हो गया, वें एक प्रसिद्ध क्या थें?

उत्तर – लेखक
हाल ही में सितंबर 2021 में जम्मू कश्मीर के प्रख्यात लेखक ‘अजीज हाजिनी’ का निधन हो गया, अजीज हाजिनी एक कवि, कश्मीरी लेखक, आलोचक और आयोजक थें और उन्होंने जम्मू कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी के पहले सचिव के रूप में काम भी किया है

Q7-मेकॉन के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसको चुना गया है?

उत्तर – सलिल कुमार
3 महीने के शुरुआती अवधि के लिए राज्य के स्वामित्व वाली कंसल्टेंसी कंपनी ‘मेकॉन’ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ‘CMD’ के रूप में सलिल कुमार को चुना गया है

Q8-लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसको चुना गया हैं?

उत्तर – नजीब मिकाती
लेबनान के सबसे अमीर आदमी ‘नजीब मिकाती’ को लेबनान के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है 4 अगस्त 2020 में हुए बड़े विस्फोट के कारण, तत्कालीन प्रधानमंत्री ‘सहन दीब’ के इस्तीफे के बाद, लेबनान सरकार के बिना ही था

Q9-किस राज्य के मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु में ‘120 एंबुलेंसो’ को हरी झंडी दिखाई है?

उत्तर – कर्नाटक
12 सितंबर 2021 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री ‘बसवराज बोम्मई’ ने बेंगलुरु में 120 एंबुलेंसो को हरी झंडी दिखाई है यह आरोग्य कवच 108 योजना के तहत 710 एंबुलेंसो के बेड़े का हिस्सा होगा

Q10-हाल ही में किस देश में महिलाओं को विश्वविद्यालय में पढ़ने की अनुमति दी गयी?

उत्तर – अफगानिस्तान
तालिबान के नये उच्च शिक्षा मंत्री ‘अब्दुल बाकी हक्कानी’ के घोषणा के तहत अफगानिस्तान में महिलाओं को विश्वविद्यालय में पढ़ने की अनुमति दी गयी, लेकिन लिंग-अलगाव और इस्लामी ड्रेस कोड के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *